CORONA VIRUS2 e1623736164824

Corona Update: रुक नहीं रही कोरोना की रफ्तार, एक दिन में आए 42 हजार पार नए केस

Corona Update: एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत 10वें स्थान पर हैं

नई दिल्ली, 05 सितंबरः Corona Update: भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। पिछले चार दिनों से लगातार 40 हजार के पार दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 42 हजार से अधिक नए मामले सामने आये है वहीं 308 लोगों की मौत हुई। देश में कोरोना के मामले बढ़ने का मुख्य कारण केरल हैं। केरल में एक दिन में करीब तीस हजार नए मामले सामने आ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 42,766 नये मामले सामने आये है। वहीं इस दौरान 38,091 लोग ठीक भी हुए है उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं। देश में दर्ज 42,766 मामलों में से सिर्फ केरल में ही 29,682 मामले सामने आये है वहीं 142 लोगों की मौत हुई हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Tokyo Paralympic: नोएडा के डीएम सुहास यतिराज ने जीता सिल्वर, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

केरल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत 10वें स्थान पर हैं। अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौतें भारत में हुई हैं। केरल के अलावा आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई हैं।

Whatsapp Join Banner Eng