Prime minister’s housing scheme: वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्षा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के धीमी गति पर जताई नाराजगी

Prime minister’s housing scheme: प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति पर वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्षा ईशा दूहन ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 05 सितंबरः Prime minister’s housing scheme: प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति पर वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्षा ईशा दूहन ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। आवास योजना की समीक्षा हेतु आहूत बैठक मे अपर सचिव/ यस डी एम एवं प्रभारी सम्पत्ति अधिकारी विनोद कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा जया सिंह, प्रभारी अधिकारी निर्माण अनिल कुमार दुबे, सम्बंधित विकास कर्ता पी यम आवास योजना, ठीकेदार और सम्बंधित अवर अभियन्ता उपस्थित रहे।

Prime minister’s housing scheme: बैठक में उपाध्यक्ष ने परियोजना स्थल पर कार्य की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि कार्य स्थल पर मजदूरों की संख्या को बढ़ाकर 2-3 शिफ्ट में कार्य कराते हुए परियोजना कार्य को प्राथमिकता पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, ताकि आवंटियों को तय कार्यक्रम के अनुसार भवनों का स्थलीय कब्जा दिया जा सके। परियोजना अधिकारी (डूडा) को सूडा स्तर पर अटैचमेंट/डी-अटैचमेंट हेतु लंबित आवेदनों को तत्काल प्रभावी पैरवी कर निस्तारित कराने हेतु निर्देश प्रदान किए गए।

क्या आपने यह पढ़ा.. Corona Update: रुक नहीं रही कोरोना की रफ्तार, एक दिन में आए 42 हजार पार नए केस

Prime minister’s housing scheme: इसके अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी (सम्पत्ति) को निर्देशित किया गया कि आवंटन पत्र निर्गत करने हेतु अवशेष अवनटियों को प्रथिमकता पर कार्यालय बुलाकर बायोमेट्रिक कराते हुए, आवंटन पत्र निर्गत कराने की कार्यवाही को 10 दिवस में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उपाध्यक्ष महोदया द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के सम्बन्ध में शासन स्तर पर लंबित बिन्दुओं पर त्वरित निस्तारण हेतु पत्राचार किया जाएगा।

Prime minister’s housing scheme: आवंटियों से प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) हेतु लंबित किस्तों का भुगतान समय से करने हेतु अपील की गयी है तथा प्रभारी अधिकारी (सम्पत्ति) को निर्देशित किया गया कि जिन आवंटियों की किस्त लंबित हो चुकी है, उन्हे लंबित किस्त जमा करने की सूचना दुरभाष एवं लिखित पत्र के माध्यम से उपलब्ध कराये। बैठक मे यहाँ भी निर्णय लिया गया कि उपाध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की, पाक्षिक प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

Whatsapp Join Banner Eng