Corona test 1

Corona in india: देश में लगातार चौथे दिन बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, जानें ताजा आंकड़े

Corona in india: आये दिन नए मामलों में इजाफा होते ही जा रहा हैं, आज नए 8 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए

नई दिल्ली, 11 जूनः Corona in india: भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। आये दिन नए मामलों में इजाफा होते ही जा रहा हैं। इसी कड़ी में आज कोरोना संक्रमण के 8 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले कल देश में 7,584 मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना के मामलों में आज कल के मुकाबले करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

क्या आपने यह पढ़ा… Rid of skin problems: गर्मियों में स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करेंगे ये 4 टिप्स, जानें…

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़े के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए 8,329 मामले दर्ज हुए हैं। वहीं 10 लोगों की मौत भी हुई हैं। वहीं अब तक इस महामारी के चलते जान गवांने वालों की संख्या 524,757 हो गई है। इसी के साथ भारत में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 40,370 पर पहुंच गई है। 

 देश में कुल संक्रमितों के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये आंकड़ा 4 करोड़ 32 लाख 13 हजार 435 तक जा पहुंचा है। इसी के साथ यह लगातार चौथा दिन है जब नए मामले बढ़े है। जहां सात जून को देश में रोजाना मिलने वाले मामलों का आंकड़ा पांच हजार के पार था, वहीं अब यह संख्या आठ हजार के ऊपर हो गई है।

Hindi banner 02