NTPC students train facility: NTPC परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए राजकोट मंडल से होकर जानेवाली इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

NTPC students train facility: पश्चिम रेलवे द्वारा NTPC परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए राजकोट मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया

राजकोट, 11 जूनः NTPC students train facility: पश्चिम रेलवे द्वारा NTPC परीक्षार्थियों की सुविधा (NTPC students train facility) के लिए राजकोट मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया हैँ। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार हैंः

क्या आपने यह पढ़ा… Corona in india: देश में लगातार चौथे दिन बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, जानें ताजा आंकड़े

  1. ट्रेन नं 22923 बांद्रा-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस में 13 जून को दो अतिरिक्त सेकंड स्लीपर कोच।
  2. ट्रेन नं 22924 जामनगर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस में 14 जून को दो अतिरिक्त सेकंड स्लीपर कोच।
  3. ट्रेन नं 19015 मुंबई सेंट्रल-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस में 14 जून को दो और 17 जून को चार अतिरिक्त सेकंड स्लीपर कोच।
  4. ट्रेन नं 19016 पोरबंदर-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र एक्सप्रेस में 14 जून व 15 जून को चार और 17 जून को दो अतिरिक्त सेकंड स्लीपर कोच।
  5. ट्रेन नं 22957 अहमदाबाद-वेरावल एक्सप्रेस में 14 जून को दो और 17 जून को चार अतिरिक्त सेकंड स्लीपर कोच।
  6. ट्रेन नं 22958 वेरावल-अहमदाबाद एक्सप्रेस में 14 जून को दो और 15 जून को चार अतिरिक्त सेकंड स्लीपर कोच।
Hindi banner 02