dr mohan nag kumar

Dr Mohan Nag Kumar: बी एच यू के बरकछा कैंपस मे गतिमान विभिन्न कोर्स के कोऑर्डिनेटर बने डॉ मोहन नाग कुमार

Dr Mohan Nag Kumar: कुलपति ने आयुर्वेद संकाय के बी मोहन नाग कुमार को वी वॉक एवं एम वॉक कोर्स का तीन वर्षो हेतु नियुक्त किया कोऑर्डिनेटर

whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 03 मई:
Dr Mohan Nag Kumar: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी BHU के कुलपति प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार जैन ने डॉ. बी. मोहन नाग कुमार को राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर, बरकछा मे चल रहे विभिन्न कोर्स का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तीन वर्षों के लिए की गई.

BJ ads 01

डॉ बी मोहन नाग कुमार, (Dr Mohan Nag Kumar) शरीर रचना विभाग, आयुर्वेद संकाय मे सह आचार्य के पद पर कार्यरत हैँ. डॉ नाग कुमार को राजीव गॉधी दक्षिणी परिसर, बरकछा, स्थित डीडीयू कौशल केन्द्र के अन्तर्गत चल रहे बी.वोक तथा एम.वोक पाठ्यक्रमों का समन्वयक बनाया गया है। उनकी नियुक्ति यह जिम्मेदारी ग्रहण करने से तीन वर्ष की तिथि तक होगी.

यह भी पढ़ें:- UTS Ticket Booking: यात्री घर बैठे यूटीएस टिकट का कर सकेंगे बुकिंग, स्टेशन से दूरी की गई समाप्त

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें