Aazadi ki railgadi: साबरमती रेलवे स्टेशन पर ‘आईकॉनिक सप्ताह’ “आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन” की शुरुआत

Aazadi ki railgadi: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 18 जुलाई से 23 जुलाई 2022 तक ‘आईकॉनिक सप्ताह’ “आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन” मनाया जा रहा है।

इस के अंतर्गत आज दिनांक 18.07.2022 को अहमदाबाद मंडल के साबरमती रेलवे स्टेशन पर (Aazadi ki railgadi) एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ऐतिहासिक तथ्यों को दर्शाने वाली फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। आजादी की रेलगाड़ी की पृष्ठभूमि में लोग सेल्फी भी ले सकते हैं। स्टेशन की भव्य एवं आकर्षक लाइटिंग की गई है और बड़ी डिजिटल स्क्रीन लगाई गई है।

स्टेशन पर देशभक्ति गीत, नुक्कड़ नाटक के जरिए आजादी की कहानी सुनाई जा रही है। स्वतंत्रता संग्राम में स्थानीय योगदान और सेनानियों के बारे में बताया गया। इस सप्ताह के दौरान देशप्रेम विषयक वीडियो फिल्म, देशभक्ति गीत, नुक्कड़ नाटक भी किये जा रहे है। तथा कुछ ट्रेनों को सजाया गया है।

Aazadi ki railgadi: इस दौरान साबरमती रेलवे स्टेशन फ्रीडम फाइटर स्वर्गीय किशनलाल शुक्ला की धर्मपत्नी विजया गौरी एवं स्वर्गीय रसिक लाल दर्जी की धर्मपत्नी सविताबेन को मण्डल रेल प्रबंधक तरुण जैन द्वारा प्लांट,शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। फ्रीडम फाइटर स्वर्गीय किशनलाल शुक्ला जी ने गुजरात के स्वतंत्रता संग्राम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया इन्होंनें महात्मा गांधी जी के दांडी मार्च में अहम भूमिका निभाई और धांगध्रा जेल में 4 महीने तक रहे। फ्रीडम फाइटर स्वर्गीय रसिक लाल दर्जी ने गुजरात के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया। महात्मा गांधी जी के दांडी मार्च आंदोलन में शामिल रहे और साबरमती जेल में 3 महीने बिताये।

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से फ्रीडम फाइटर के परिजन निकुंज भाई S/o स्वर्गीय लक्ष्मीभाई सोमचंद तपोधन द्वारा बजे ट्रेन संख्या 12902 गुजरात मेल एक्सप्रेस को फ्लैग ऑफ किया किया।

यह भी पढ़ें:Monkeypox virus in india: देश में कोरोना के बाद मंकीपॉक्स की दहशत…! इस राज्य में सामने आया दूसरा मामला

Hindi banner 02