Mukesh ambani

Reliance Entry in car industry: अब कार इंडस्ट्रीज में तहलका मचाएगी रिलायंस! इस कंपनी संग हो रही डील

Reliance Entry in car industry: रिलायंस MG के साथ मिलकर इस सेक्टर में एंट्री करेगी: सूत्र

बिजनेस डेस्क, 13 मईः Reliance Entry in car industry: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस अब कार इंडस्ट्रीज में तहलका मचाने वाली हैं। कहा जा रहा है कि रिलायंस MG के साथ मिलकर इस सेक्टर में एंट्री करेगी। दरअसल, चीन की SIAC मोटर के मालिकाना हक वाली कंपनी MG मोटर इंडियन मार्केट में अपनी अधिकतर हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, MG मोटर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने की कोशिश में रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ-साथ हीरो ग्रुप, प्रेमी इन्वेस्ट और JSW ग्रुप जैसी कंपनियां लगी हैं। हालांकि, रिलायंस कितने प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी इसका पता तो डील के बाद ही चलेगा।

साल के आखिर तक डील पर लग सकती है मुहर

बता दें कि इस साल के आखिर तक डील पर मुहर लग सकती हैं। चीन से जुड़ी कई कंपनियों को भारत सरकार के साथ कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। MG मोटर ने अपने भारतीय ऑपरेशंस में अतिरिक्त निवेेश के लिए अपनी मूल कंपनी से पैसे जुटाने के संदर्भ में सरकार की अनुमति भी मांगी हैं। इस मंजूरी को दो साल हो गए हैं किंतु सफलता नहीं मिली हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Parineeti-Raghav Engagement: सगाई के बंधन में बंधे परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा, यहां देखें तस्वीरें…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें