China family

China: घटती और बूढी हो रही आबादी से परेशान होकर चीन ने ले लिया ऐसा निर्णय, पढ़िए पूरी खबर…

China: पहले चीन में सिर्फ दो बच्चे पैदा करने की इजाजत थी। अब चीन में दंपती तीन बच्चे पैदा कर सकेंगे।

नई दिल्‍ली, 31 मई: China: चीन में घटती जनसंख्या दर को लेकर विशेषज्ञ चिंता जता रहे हैं। हाल ही में जारी हुए जनसंख्या आंकड़ों के बाद चिंता और बढ़ गई। इन आंकड़ों के मुताबिक, चीन में पिछले साल जनसंख्या वृद्धि की दर 1960 के दशक के बाद सबसे कम रही है। इसे देखते हुए चीन ने अपने यहां परिवार नियोजन में ढिलाई दी है। चीनी सरकार की आधिकारिक घोषणा के बाद अब चीन दंपती 03 बच्चे पैदा कर सकेंगे।

Whatsapp Join Banner Eng

चीन (China) अपने यहां बूढ़ी होती आबादी और जनसंख्या बढ़ने की धीमी रफ्तार से चिंतित होकर यह बड़ा फैसला लिया है। अब चीन सरकार ने परिवार नियोजन के नियमों में ढील देने की घोषणा की है। पहले चीन में सिर्फ दो बच्चे पैदा करने की इजाजत थी। अब चीन में दंपती तीन बच्चे पैदा कर सकेंगे। चीन बच्चे पैदा करने की इजाजत देने के फैसले की घोषणा से पहले राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अध्यक्षता में सोमवार को एक बैठक हुई। इसके बाद बयान जारी कर इसकी आधिकारिक घोषणा की गई।

यह भी पढ़े…..Aligarh: दो महिलाओं ने कोविड वैक्सीन की 29 शीशियों को बिना इस्तेमाल किए फेंक दिया