Share Market: बाजार में बढ़त का दौर जारी, सेंसेक्स 321 अंक बढ़कर 50,618 के पार पहुँचा

Share Market

Share Market: बाजार में बढ़त का दौर जारी, सेंसेक्स 321 अंक बढ़कर 50,618 के पार पहुँचा

बिजनेस, 03 मार्चः शेयर बाजार (Share Market) में आज बुधवार को अच्छी खरीदारी है बीएसई सेंसेक्स 321 अंकों की बढ़त के साथ 50,618.44 पर कारोबार कर रहा है ओवरऑल मार्केट की तेजी को मेटल और बैंकिंग शेयर लीड कर रहे हैं सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़ने वाला शेयर एसबीआई का शेयर है जिसमें 1.59 प्रतिशत की बढ़त है

इसी तरह निफ्टी इंडेक्स भी 131.60 अंक ऊपर 15,050.70 पर कारोबार कर रहा है बीएसई पर 2,091 शेयरों में कारोबार हो रहा है 1,520 शेयर बढ़त और 500 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं इसमें 183 शेयर एक साल से सबसे ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे हैं जबकि 132 शेयरों में अपर सर्किट लगा है

Whatsapp Join Banner Eng

मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 447.05 अंकों की बढ़त के साथ 50,296.89 पर और निफ्टी 157.55 अंक ऊपर 14,919.10 पर बंद हुआ था एनएसई के प्रोविजनल डेटा के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,223.16 करोड़ के शेयर खरीदें जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 854.04 करोड़ रूपये के शेयर बचे थे

यह भी पढ़े.. Assam: असम के चाय बागान पहुँची प्रियंका गांधी, मजदूरों संग तोड़ी पत्तियाँ, जानें क्या कहा