priyanka gandhi 2 edited

Assam: असम के चाय बागान पहुँची प्रियंका गांधी, मजदूरों संग तोड़ी पत्तियाँ, जानें क्या कहा

Assam

Assam: असम के चाय बागान पहुँची प्रियंका गांधी, मजदूरों संग तोड़ी पत्तियाँ, जानें क्या कहा

गुवाहाटी, 03 मार्चः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी असम (Assam) के दौरे पर हैं उन्होंने यहाँ असम (Assam) के चाय बागान में महिला कर्मियों के साथ चाय की पत्तियाँ तोड़ी उन्होंने यहाँ चाय बागान मजदूरों से कहा कि उनकी सरकार आयेगी तो गृहिणियों को हर महीने 2 हजार रूपये देंगे वहीं चाय बागान में काम करनेवाली महिलाओं को साल के 365 दिन रोजगार उपलब्ध करवाये जायेंगे

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार आयेगी तो 5 लाख नवयवुकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवायेगी उन्होंने यह भी दावा किया कि यह उनका वादा नहीं है बल्कि गारंटी है उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रदेश में सीएए लागू नहीं होने दिया जायेगा इस पर उन्होंने ट्वीट भी किया

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि चाय बागान के श्रमिकों का जीवन सच्चाई एवं सादगी से भरा हुआ है एवं उनका श्रम देश के लिए बहुमूल्य है आज उनके संग बैठकर उनके कामकाज, घर परिवार का हालचाल जाना और उनके जीवन की कठिनाइयों को महसूस किया उनसे मिला प्रेम और ये आत्मीयता नहीं भूलूँगी

Whatsapp Join Banner Eng

उल्लेखनीय है कि असम (Assam) की 126 सीटों के लिए 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को तीन चरणों में चुनाव करवाया जायेगा 2 मई को परिणाम घोषित होंगे फिलहाल असम (Assam) में भाजपा की सरकार है और सर्वानंद सोनोवाल यहाँ के मुख्यमंत्री है पिछले चुनाव में भाजपा 89 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और उसने 60 सीटें जीत ली थी वहीं कांग्रेस ने 122 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सिर्फ 26 सीटें ही जीत पायी थी

यह भी पढ़े.. संयुक्त किसान मोर्चा (United Peasant Front) 6 मार्च को दिल्ली के केएमपी एक्सप्रेस वे की नाकाबंदी करेगा