Remove blue tick from twitter accounts: विराट कोहली-शाहरूख खान समेत इन हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटे, देने होंगे इतने पैसे
Remove blue tick from twitter accounts: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने उन लोगों के अकाउंट से ब्लू टिक हटाए हैं जिन्होंने इसके लिए भुगतान नहीं किया
बिजनेस डेस्क, 21 अप्रैलः Remove blue tick from twitter accounts: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपनी घोषणा के अनुसार, वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक हटा दिए हैं। हालांकि ट्विटर ने उन लोगों के अकाउंट से ब्लू टिक हटाए हैं जिन्होंने इसके लिए भुगतान नहीं किया हैं। इनमें बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, अभिनेता अक्षय कुमार, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सहित कई हस्तियां शामिल हैं।
मालूम हो कि, कंपनी के मालिक एलन मस्क ने इसका ऐलान पहले ही कर दिया था। उन्होंने कहा था कि 20 अप्रैल के बाद से उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा, जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है। उन्होंने इस बात पर जोर देकर कहा था कि अगर ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए मंथली चार्ज देना पड़ेगा।
सीएम योगी के ट्विटर अकाउंट का वेरिफाइड साइन हटा
ट्विटर की नई व्यवस्था लागू होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, बसपा सुप्रीमो मायावती, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित सरकार के मंत्रियों, राजनीतिक दलों के नेताओं के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक साइन हट गया।
क्या है ट्विटर ब्लू?
बता दें कि मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद ही कई नए फैसले लिए थे, जिसमें ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। ट्विटर ब्लू के तहत ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने एक तय राशि देनी होती है। भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की सुविधा कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई है। ट्विटर ब्लू की भारत में मोबाइल के लिए हर महीने 900 रुपये और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये की कीमत तय की गई है
क्या आपने यह पढ़ा…. Jammu Army vehicle fire update: जम्मू-कश्मीर में सेना की गाड़ी संग हुए हादसे पर बड़ा खुलासा
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें