Chocolate

Reliance will sell chocolate: अब चॉकलेट भी बेचेगी रिलायंस, इस कंपनी में खरीदी हिस्सेदारी…

Reliance will sell chocolate: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स शाखा रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड LOTUS Chocolate में 51 प्रतिशत नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल कर ली

बिजनेस डेस्क, 31 दिसंबरः Reliance will sell chocolate: मशहूर भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अब चॉकलेट भी बेचेगी। दरसल मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स शाखा रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड LOTUS Chocolate में 51 प्रतिशत नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल कर ली हैं।

जानकारी के अनुसार यह डील 113 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुई हैं, जिसकी कुल रकम 74 करोड़ रुपये हैं। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने LOTUS Chocolate के प्रमोटरों के साथ एक समझौता किया है, जो चॉकलेट, कोको उत्पाद और कोको डेरिवेटिव बनाती हैं। शेयर खरीद समझौते के तहत आरसीपीएल ने लोटस चॉकलेट की चुकता शेयर पूंजी का 77 प्रतिशत हिस्सा खरीदा हैं।

बता दें कि रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड LOTUS के 65,48,935 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करेगा, जो कंपनी के मौजूदा प्रमोटर और प्रमोटर समूह की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हैं। वहीं शेयर में अपर सर्किटः इस खबर के बीच LOTUS Chocolate के शेयर में कल अपर सर्किट लग गया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. VDA fired bulldozer on illegal plotting: वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग पर चलाया बुलडोजर