Share market

Indian stock market: भारतीय शेयर बाजार की दमदार शुरूआत, इन शेयरों में दिख रही बढ़त

Indian stock market: सेंसेक्स लगभग 643 उछलकर 67500 अंकों पर कारोबार कर रहा है

बिजनेस डेस्क, 29 जुलाईः Indian stock market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार दमदार तेजी के साथ खुले हैं। फिलहाल सेंसेक्स लगभग 643 उछलकर 67500 अंकों पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी लगभग 200 अंकों की तेजी के साथ 17137 के लेवल के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मजबूती देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.94 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.94 फीसदी ऊपर है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.81 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में 0.14-1.44% की बढ़त के साथ देखा जा रहा है। बैंक निफ्टी 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 37,678.05 पर कारोबार कर रहा है। जबकि फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में गिरावट दिख रही है।

प्रमुख शेयरों में एसबीआई लाइफ, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, एचडीएफसी लाइफ, आयशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो में 1.94-6.84 फीसदी की तेजी रही। जबकि दिग्गज शेयरों में डॉ. रेड्डीज, सिप्ला, सन फार्मा और डिविस लैब में 0.57-4.25 प्रतिशत की गिरावट आई।

क्या आपने यह पढ़ा…. Army MiG aircraft crashed in rajasthan: राजस्थान में यहां क्रैश हुआ सेना का मिग एयरक्राफ्ट, दो पायलट हुए शहीद

मिडकैप शेयरों में टीवीएस मोटर, बजाज होल्डिंग्स, टोरेंट पावर, अशोक लीलैंड और एबीबी इंडिया 2.46-8.49 फीसदी के बीच चढ़े। जबकि एमएंडएम फाइनेंशियल, मोतीलाल ओसवाल, जुबिलेंट फूड्स, निप्पॉन और श्रीराम ट्रांसफर 1.17-2.77 फीसदी गिरावट दिखाई दे रही है।

स्मॉलकैप शेयरों में जीएमएम पफुडलर, प्रोजोन इंटू, एजीआई ग्रीनपे, वेस्टलाइफ डेवलपर और जेएमसी प्रोजेक्ट 5.50-13.24 फीसदी चढ़े। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में इंटेलेक्ट डिजाइन, आईएसएल, पीसी ज्वैलर, ब्राइटकॉम ग्रुप और डीबी रियल्टी 2.45-4.09 फीसदी के बीच गिरावट देखी गई है।

जापान के निक्केई इंडेक्स में भी 0.27% की बढ़त दिख रही है। वहीं, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.6 फीसदी और Kosdaq में 0.56 फीसदी की तेजी दिख रही है। बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में FIIs ने गुरुवार को नकद में 1638 करोड़ रुपए की खरीदारी की है जबकि DIIs ने नकद में 600 करोड़ रुपए की खरीदारी की। ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। ब्रेंट क्रूड 108 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया है।

Hindi banner 02