Reliance

Earnings of Reliance Company: मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी ने एक बार फिर कमाई में बनाया इतिहास, जानिए…

Earnings of Reliance Company: रिलायंस का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत बढ़कर 19,299 करोड़ रुपये हो गया

बिजनेस डेस्क, 22 अप्रैलः Earnings of Reliance Company: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बार फिर अपने तिमाही नतीजों से बाजार को चौंका दिया हैै। देश की अग्रणी कंपनी रिलायंस का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत बढ़कर 19,299 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का यह अब तक का सर्वाधिक तिमाही लाभ है।

वहीं दूसरी ओर कंपनी की टेलिकॉम शाखा रिलायंस जियो के शुद्ध लाभ में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। रिलायंस ने कल शाम को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना शेयर बाजारों को भेजी। इसके मुताबिक, एक साल पहले की समान तिमाही में उसने 16,203 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी एवं अंतिम तिमाही में परिचालन राजस्व भी एक साल पहले के 2.11 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2.16 लाख करोड़ रुपये हो गया। समूचे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का शुद्ध लाभ 66,702 करोड़ रुपये जबकि कुल राजस्व लगभग नौ लाख करोड़ रुपये रहा।

जियो का लाभ बढ़कर 4,984 करोड़ रुपये पर

रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल सेवा इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स का वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 15.6 प्रतिशत बढ़कर 4,984 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शुक्रवार शाम को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के वित्तीय नतीजों की जानकारी शेयर बाजारों को देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 4,313 करोड़ रुपये रहा था।

क्या आपने यह पढ़ा…. Earth day-2023: पृथ्वी पर ही जीवन है, बचा लें !

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें