Gautam Adani

Adani group stock news: अडानी ग्रुप के शेयर में जारी गिरावट पर लगा ब्रेक, लंबे वक्त बाद दिखी तेजी

Adani group stock news: अडानी विल्मर से लेकर अडानी पोर्ट तक सभी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही

बिजनेस डेस्क, 07 फरवरीः Adani group stock news: गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप की लगभग सभी कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट पर मंगलवार को ब्रेक लग गया। अडानी विल्मर से लेकर अडानी पोर्ट तक सभी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। शेयर बाजार खुलते ही अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 20 फीसदी का उछाल आया है। 24 जनवरी, 2023 को अडानी ग्रुप पर अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जारी होने के बाद इन शेयरों में सुनामी देखने को मिल रही थी।

अडानी के शेयर में दिखी तेजी 

सबसे पहले गौतम अडानी की कंपनियों के अडानी के शेयरों में तेजी की बात करें तो खबर लिखे जाने तक अडानी विल्मर लिमिटेड 4.99 फीसदी चढ़कर 4.99 रुपये पर पहुंच गया। 399.40, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड 3.97 प्रतिशत बढ़कर रु 922.75 पर कारोबार कर रहा है। जबकि अदानी ट्रांसमिशन लिमिटेड 5 प्रतिशत बढ़कर 1,324.45 पर कारोबार कर रहा है।

इसके अलावा, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड 6.42 प्रतिशत बढ़कर रु 581, अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड 2.60 प्रतिशत बढ़कर रु 389.30 और एसीसी लिमिटेड 2.39 प्रतिशत बढ़कर रु. 2,016.60 पर पहुंच गया है।

पिछले कुछ दिनों में सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाली अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर बाजार खुलने के तुरंत बाद 20 फीसदी उछले, फिर 13.99 फीसदी बढ़कर 11.50 बजे 1792.45 रुपये पर पहुंच गए। अदानी पावर लिमिटेड के शेयरों में हालांकि 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 189.90 रुपये पर कारोबार हुआ।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के कारण सुनामी आई

बता दें कि अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। इस रिपोर्ट की वजह से अदाणी ग्रुप के शेयरों में 66 फीसदी की गिरावट आई है।

इसके साथ ही समूह का बाजार पूंजीकरण भी 117 अरब डॉलर गिर गया और गौतम अडानी सोमवार को दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की सूची में चौथे से 22वें स्थान पर खिसक गए थे। मंगलवार को अडाणी के शेयरों में आई तेज तेजी इस मुश्किल घड़ी में राहत की बात है।

क्या आपने यह पढ़ा…. India in global oil market: वैश्विक तेल बाजार में भारत की बड़ी सफलता, जानिए हमारे साथ…

Hindi banner 02