viral message

New communication rules: अब ‘नए संचार नियम’ के तहत सोशल मीडिया और फोन कॉल की निगरानी रखी जाएगी. जानिए इसकी सच्चाई..

नई दिल्‍ली, 28 मई: New communication rules: आजकल हर रोज नए नए मैसेज वायरल होते है उसमें तरह तरह के दावे भी किये जाते है कभी कोरोना को लेकर कभी सरकारी नियमो को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसे मैसेज आते ही रहते है

इसी तरह व्हाट्सएप्प पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा अब ‘नए संचार नियम’ (New communication rules) के तहत सोशल मीडिया और फोन कॉल की निगरानी रखी जाएगी।

Whatsapp Join Banner Eng

इस मैसेज को PIB Fact Check के द्वारा चेक किया गया और पाया गया कि यह दावा पूरी तरह फर्जी है भारत सरकार द्वारा ऐसा कोई भी नियम (New communication rules) लागू नहीं किया है ऐसे किसी भी फर्जी सूचना को फारवर्ड न करें ऐसे वायरल मैसेज से हमेशा बचें जो निराधार और फर्जी होते है।

यह भी पढ़े…..INS Shardul: आईएनएस शार्दूल लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के साथ कोच्चि पहुंचा