INS Shardul

INS Shardul: आईएनएस शार्दूल लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के साथ कोच्चि पहुंचा

INS Shardul: आईएनएस शार्दूल ने दिनांक 27 मई 2021 को 80 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन के आईएसओ कंटेनरों को उतारने के लिए कोच्चि में प्रवेश किया।

नई दिल्‍ली, 28 मई: INS Shardul: भारतीय नौसेना की दक्षिणी नौसेना कमान के जहाज आईएनएस शार्दूल ने दिनांक 27 मई 2021 को 80 मीट्रिक टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन के आईएसओ कंटेनरों को उतारने के लिए कोच्चि में प्रवेश किया।

भारतीय नौसेना द्वारा कोविड-19 के विरुद्ध देश की लड़ाई का साथ देने के लिए विभिन्न देशों से मेडिकल ऑक्सीजन से भरे क्रायोजेनिक कंटेनरों को लाने तथा संबद्ध चिकित्सा उपकरणों के शिपमेंट के लिए ऑपरेशन समुद्र सेतु-II शुरू किया गया था। ऑपरेशन समुद्र सेतु-II के लिए भारतीय नौसेना के विध्वंसक, फ्रिगेट्स, टैंकरों और उभयचर जहाजों समेत अग्रिम युद्धपोतों की तैनाती भारत सरकार और भारतीय नौसेना द्वारा देश में ऑक्सीजन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए किए जा रहे अनेक प्रयासों का एक महत्वपूर्ण भाग है।

Whatsapp Join Banner Eng

इस ऑपरेशन में आईएनएस शार्दूल (INS Shardul) ने कुवैत तथा यूएई से 11 अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ) कंटेनरों, दो सेमी ट्रेलरों और 1200 ऑक्सीजन सिलेंडरों समेत 270 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन ली। यह जहाज़ दिनांक 25 मई, 2021 को न्यू मंगलौर बंदरगाह पर पहुंचा और सात आईएसओ कंटेनरों, दो सेमी ट्रेलरों एवं 1200 ऑक्सीजन सिलेंडरों समेत 190 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन उतारी।

जल, थल और नभ में चलाए जाने वाले अभियानों के लिए सैनिकों, बख्तरबंद टैंकों, वाहनों एवं आयुध को ले जाने में सक्षम एक उभयचर जहाज आईएनएस शार्दूल (INS Shardul) एक बहुमुखी प्लेटफॉर्म है जो मानवीय सहायता तथा आपदा राहत अभियानों को शुरू करने में भी सक्षम है। कोच्चि स्थित भारतीय नौसेना के पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन से जुड़े इस जहाज ने हाल के दिनों में भारतीय नौसेना द्वारा कई मानवीय राहत अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लिया है। इनमें मार्च 2020 में मानवीय सहायता के रूप में एंटसिरानाना, मेडागास्कर को 600 मीट्रिक टन चावल की ट्रांसशिपमेंट और भारतीय नौसेना द्वारा ऑपरेशन समुद्र सेतु-I के हिस्से के रूप में जून 2020 में कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान ईरान से 233 भारतीय नागरिकों को स्वदेश भेजना, शामिल है।

INS shardul, at kochi port

जहाज आज दोपहर कोच्चि में दाखिल हुआ और कोचीन पोर्ट ट्रस्ट के तहत आईसीटीटी, वल्लरपादम में रुका। ऑक्सीजन कंटेनरों को बंदरगाह पर उतारा गया और केरल सरकार को सौंप दिया गया।

ऑपेरशन समुद्र सेतु-II के लिए आईएनएस शार्दूल (INS Shardul) की तैनाती दक्षिणी नौसेना कमान एवं भारतीय नौसेना की प्रतिबद्धता और संकल्प को दर्शाती है ताकि ‘हर काम देश के नाम’ की भावना के अनुरूप कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में हमारे देशवासियों का साथ दिया जा सके।

यह भी पढ़े…..Sagar Murder: पहलवान सागर हत्याकांड में सुशील कुमार का करीबी रोहित करोर की हुई गिरफ्तारी