Exam student e1639805492298

UP-TET exam: जानिए कब से दोबारा आयोजित होगी यूपी टीईटी की परीक्षाएं, सरकार ने किया फैसला

UP-TET exam: यूपी टीईटी की परीक्षा अगले साल जनवरी के तीसरे हफ्ते में आयोजित की जाएगी

नई दिल्ली, 18 दिसंबरः UP-TET exam: यूपी टीईटी परीक्षा (UP-TET exam) की राह देखकर बैठे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रश्नपत्र लीक होने के कारण स्थगित की गई उप्र सिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 को कराने का कार्यक्रम तय कर लिया हैं। ये परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द हो गई थी। यूपी टीईटी की परीक्षा अगले साल जनवरी के तीसरे हफ्ते में आयोजित की जाएगी।

इससे पहले 28 नवंबर को यूपी टीईटी की परीक्षा आयोजित की गई थी लेकिन इसका पेपर पहले ही लीक हो गया था। जिसके चलते यूपी टीईटी की परीक्षा को रद्द करना पड़ा था। यूपी टीईटी का पेपर व्हाट्सऐप पर वायरल हो गया था। इस परीक्षा के लिए 21 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Pomegranate peel benefits: अनार खाने के बाद ना फेंके इसके छिलके, इन बीमारियों का है कारगर इलाज

बता दें कि यूपी टीईटी पेपर लीक मामले की जांच एसआईटी की टीम कर रही हैं। मामले में अभी तक कई गिरफ्तारियां हो चुुकी हैं। वहीं मामले की जांच जारी हैं। पेपर लीक होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यूपी टीईटी की परीक्षा एक महीने के भीतर दोबारा करवाई जाएगी। सीएम योगी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के आदेश भी दिये थे।

Whatsapp Join Banner Eng