Ambaji mandir new plan

Preparations for construction of Ambaji temple complex started: अंबाजी मंदिर कॉम्प्लेक्स के निर्माण की तैयारियां शुरू

Preparations for construction of Ambaji temple complex started: अंबाजी तीर्थः परिक्रमा पथ पर श्रद्धालुओं की संख्या में 225 फीसदी की बढ़ोतरी, मंदिर कॉम्प्लेक्स के निर्माण की तैयारियां शुरू

  • Preparations for construction of Ambaji temple complex started: मंदिर के आसपास के कॉम्प्लेक्स को किया जाएगा विकसित, अगले बजट में फंड आवंटित करेगी सरकार
  • परिक्रमा पथ और लाइट एंड साउंड शो के चलते बढ़ी पर्यटकों की संख्या, स्थानीय रोजगार में हुई वृद्धि

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अंबाजी, 09 जुलाई:
Preparations for construction of Ambaji temple complex started: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 8 अप्रैल, 2022 को अंबाजी तीर्थ धाम क्षेत्र में 51 शक्तिपीठ परिक्रमा महोत्सव तथा लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ किया था। आध्यात्मिक दृष्टि से इस स्थानक का भक्तों में बड़ा महत्व है। परिक्रमा महोत्सव के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी नजर आई है। महोत्सव के बाद परिक्रमा पथ पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में 225 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Preparations for construction of Ambaji temple complex started

इस वर्ष के मार्च और अप्रैल महीने के औसत को देखें, तो यह अंतर स्पष्ट रूप से नजर आता है। परिक्रमा महोत्सव से पहले गब्बर मंदिर पर लगभग 3350 श्रद्धालु आते थे, अब यह संख्या 33 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4450 हो गई है। इसी तरह, परिक्रमा पथ पर पहले करीब 100 श्रद्धालु आते थे, अब यह आंकड़ा 22.5 गुना बढ़ोतरी के साथ 2250 तक पहुंच गया है। अंबाजी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या में भी 14 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है I

6146 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा मंदिर के आसपास का कॉम्प्लेक्स

Preparations for construction of Ambaji temple complex started: सरकार अंबाजी यात्राधाम के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। परिक्रमा महोत्सव में लाइट एंड साउंड शो सहित अन्य दूसरे आकर्षणों के शुभारंभ के बाद आगामी दिनों में अंबाजी मंदिर कॉम्प्लेक्स के निर्माण का निर्णय किया गया है। इसके अंतर्गत मंदिर के आसपास 6146 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। इसके लिए स्वीकृति दे दी गई है

फिलहाल अधिग्रहण का कार्य जारी है। प्रसिद्ध आर्किटेक्ट बिमल पटेल इस कॉम्प्लेक्स की डिजाइन तैयार कर रहे हैं। 62 करोड़ की अनुमानित लागत से अंबाजी मंदिर परिसर के 75 मीटर क्षेत्र में विकास कार्य करने तथा नई इमारत के निर्माण के लिए राज्य सरकार अगले बजट में वित्तीय प्रावधान करेगी।

Preparations for construction of Ambaji temple complex started

पर्यटकों की संख्या में हुई बढ़ोतरी से खिले स्थानीय लोगों के चेहरे

अंबाजी मंदिर में 3 किलोमीटर के परिक्रमा पथ और लाइट एंड साउंड शो के नजारे को देखने के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड के अनुसार मंदिर में आने वाले भक्तों की औसत संख्या अब प्रतिदिन 450 से 500 तक हो गई है।

शनिवार और रविवार को यह संख्या 600 से 700 तक पहुंच जाती है। परिक्रमा पथ में मूल 50 शक्तिपीठ की प्रतिकृति पर आधारित मंदिरों का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त, अब आकर्षक लाइट एंड साउंड शो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना है। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से स्थानीय स्तर पर रोजगार में भी बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें:Who is rishi sunak: ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के तौर पर ऋषि सुनक का नाम सबसे आगे, जानें कौन हैं यह भारतीय मूल निवासी

Hindi banner 02