Ahmedabad rail passenger important news: रेल यात्री ध्यान दें…! अहमदाबाद से जानेवाली यह दो ट्रेनें अब साबरमती से होगी रवाना, जानें…

Ahmedabad rail passenger important news: अहमदाबाद से जाने वाली अहमदाबाद-आगरा कैंट एक्सप्रेस और अहमदाबाद-ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन साबरमती स्टेशन से रवाना होगी

अहमदाबाद, 09 जुलाईः Ahmedabad rail passenger important news: क्या आप भी आने वाले दिनों में ट्रेन के जरिए यात्रा करने वाले हैं…? अगर हां तो आपके लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण हैं। दरअसल 11 जुलाई से ट्रेन संख्या 12548 अहमदाबाद-आगरा कैंट एक्सप्रेस एवं 12 जुलाई से ट्रेन संख्या 22548 अहमदाबाद-ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन साबरमती स्टेशन (धर्मनगर) से 16:50 बजे रवाना होगी।

जिन यात्रियों का बोर्डिंग स्टेशन अहमदाबाद है तकनीकी कारणों से गाड़ी का चार्ट बनने के बाद उनका बोर्डिंग स्टेशन महेसाणा प्रदर्शित होगा। यात्रियों से अनुरोध है कि जिन यात्रियों का बोर्डिंग स्टेशन अहमदाबाद है वो साबरमती स्टेशन से अपने निर्धारित कोच एवं सीट पर यात्रा कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Who is rishi sunak: ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के तौर पर ऋषि सुनक का नाम सबसे आगे, जानें कौन हैं यह भारतीय मूल निवासी

बोर्डिंग स्टेशन महेसाणा के मेसेज को इग्नोर करें। यात्रीगण साबरमती स्टेशन पर टिकट चेकिंग स्टाफ की सहायता ले सकते हैं।

Hindi banner 02