Ashish Mishra

Lakhimpur violence case: आशीष मिश्रा को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने इतने दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेजा

Lakhimpur violence case: सीजेएम कोर्ट ने पुलिस को आशीष की तीन दिन की रिमांड दी हैं

नई दिल्ली, 11 अक्टूबरः Lakhimpur violence case: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली हैं। अदालत ने उसे तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया हैं। पर्यवेक्षण समिति ने 14 दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन सीजेएम कोर्ट ने पुलिस को आशीष की तीन दिन की रिमांड दी हैं।

आशीष को पहले ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं। तीन दिन की पुलिस रिमांड में आशीष के साथ एक वकील भी रह सकता हैं। लेकिन वो इतनी दूरी पर होगा जो उनकी बातें न सुन सके। इसके अलावा पुलिस को थर्ड डिग्री टॉर्चर के लिए मना किया गया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. UP Police: यूपी में इस तारीख तक पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, जानिए क्या है कारण

बता दें कि शनिवार को लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था। अपराध शाखा के दफ्तर में ही लगभग एक घंटे तक मेडिकल जांच करने के बाद आशीष मिश्रा को रात 12 बजे के बाद सीजेएम दीक्षा भारती की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आशीष को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।

Whatsapp Join Banner Eng