Investors meet will be held in PM constituency

Investors meet will be held in PM constituency: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में होगा इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन

Investors meet will be held in PM constituency: 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेटर्स समिट के क्रम में जनवरी में जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का होगा आयोजन

निवेशकों के समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु टास्क फोर्स का होगा गठन-एस. राजलिंगम

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 08 जनवरी:
Investors meet will be held in PM constituency: जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार में सम्बन्धित विभागों, निर्यातक, औद्योगिक, रियल इस्टेट, पेट्रोल पम्प इत्यादि एसोसिएशन के साथ प्रस्तावित जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों की समीक्षा हुई।

उपायुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि (Investors meet will be held in PM constituency) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 10 से 12 फरवरी, 2023 तक लखनऊ में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेटर्स समिट के क्रम में 20 जनवरी तक इसी प्रकार का जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं, जिसमें स्थानीय उद्योगपतियों की लम्बित समस्याओं का समाधान कर उनकी शंकाओं/संशयों का निराकरण होगा. निवेश आकर्षित करने के लिए 25 नई/संशोधित क्षेत्र विशिष्ट नीतियों पर प्रस्तुतीकरण होगा। ताकि जनपद में ज्यादा से ज्यादा निवेश को आकर्षित किया जा सके। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा उपस्थित उद्यमी, निर्यातको व्यापारियों को आश्वासन दिया

गया कि जिला प्रशासन द्वारा निवेशकों की समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने निवेशकों के समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु टास्क फोर्स के गठन हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने विभागों को प्राप्त लक्ष्य की समीक्षा करते हुए एमएसएमई विभाग, हथकरघा, पर्यटन, यूपीसीडा, स्वास्थ्य विभाग, वाराणसी विकास प्राधिकरण, पावर कॉरपोरेशन, लोक निर्माण विभाग, मत्स्य विभाग, दुग्धशाला विभाग व अन्य सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि अपने विभाग से प्राप्त जनपद के लक्ष्यों के सापेक्ष निवेश प्रस्ताव को निवेश सारथी पोर्टल पर आनलाइन फाइल कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में उपस्थित विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा गया कि सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में प्रमुख शासकीय सुधारों, उत्कृष्ट कानून/व्यवस्था, हवाई अड्डो, एक्सप्रेस-वे, मेट्रो रेल, औद्योगिक गलियारों, लॉजिस्टिक सुविधाओं आदि में किये गये ढांचागत सुधारों के कारण प्रदेश में निवेश का वातावरण सृजित हुआ है, उनके द्वारा उद्यमियों, निर्यातकों से जनपद में ज्यादा से ज्यादा निवेश किये जाने का आह्वान किया.

आपने यह आश्वासन भी दिया गया कि वर्तमान सरकार उद्यमी, निर्यातकों एवं व्यापारियों के हितों के लिए संवेदनशील सरकार है। कोई भी उद्यमी/व्यापारी अपनी समस्याओं के सम्बन्ध में उनसे सम्पर्क कर सकता है। विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा निवेश के सम्बन्ध में उपस्थित संगठनों से चर्चा की गयी, जिसमें भूमि उपलब्ध न होने की प्रमुख समस्या के सम्बन्ध में उन्होंने आश्वासन दिया गया कि इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायेगी।

यह भी पढ़ें:Blanket distribution at Varanasi City Railway Station: वाराणसी में कमिश्नर ने गरीबों को वितरित किया कम्बल

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि राज्य एवं जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सभी विभाग अपना रोड मैप एवं एक्शन प्लान तैयार कर ले। जिसकी प्रस्तुति आगामी प्रस्तावित जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट में विभागवार की जाए। बैठक में संजय कुमार अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), मोहन कुमार शर्मा उपायुक्त उद्योग, आशीष नाथ क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा, अरूण कुमार कुरील सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, प्रीति श्रीवास्तव उप निदेशक (पर्यटन) सहित अन्य विभागीय अधिकारियो के अलावा नवीन कपूर नगर महामंत्री भाजपा,

अमिताभ अध्यक्ष यूपिया, राजेश कुमार सिंह अध्यक्ष लघु उद्योग भारती काशी प्रान्त, मनोज मद्धेशिया अध्यक्ष एग्रो पार्क इण्डस्ट्रीज सोसाइटी, रिषभ चन्द्र जैन अध्यक्ष पूर्वाचल रियल इस्टेट एसोसिएशन, पद्मश्री डा०रजनीकांत सहित अन्य उद्यमीगण उपस्थित थे।

Hindi banner 02