Night curfew

Gujarat night curfew: गुजरात सरकार ने जारी की कोरोना न्यू गाइडलाइन, अब इन शहरों में लगेंगे रात 10 बजे से कर्फ्यू

Gujarat night curfew: राज्य में अब रात 10 से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा

गांधीनगर, 07 जनवरीः Gujarat night curfew: गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने कई प्रतिबंध लगाए हैं। इस बीच अब राज्य के 10 शहरों में रात्रि कर्फ्यू का समय बढ़ाकर रात 10 बजे से कर दिया गया हैं। गांधीनगर में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मिली कोर कमिटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया हैं। यानी राज्य में अब रात 10 से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा।

इस दौरान दुकान, वाणिज्यिक संस्थान, लारी-गल्ले, शॉपिंग कॉम्पलेक्ष, मार्केट यार्ड, हेयर कटिंग सलून, स्पा, ब्यूटी पार्लर तथा अन्य व्यापारिक गतिविधियां रात 10 बजे तक चालू रखी जा सकेंगी। वहीं होटल रेस्टोरेंट भी 75 प्रतिशत की क्षमता के साथ रात 10 बजे तक खुले रखे जा सकेंगे। जबकि होम डिलिवरी की सुविधा रात 11 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

ये हैं सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन

  • राज्य के अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर, जूनागढ़, गांधीनगर, आणंद और नड़ियाद में अब रात 10 बजे से लागू होगा कर्फ्यू
  • दुकान, वाणिज्यिक संस्थाएं, लारी-गल्ला, शॉपिंग कॉम्पलेक्ष, मार्केटिंग यार्ड, हेयर कटिंग सलून, स्पा और ब्यूटी पार्लर समेत अन्य व्यापारिक गतिविधियां रात 10 बजे तक चालू रखी जाएंगी।
  • होटल रेस्टोरेंट 75 प्रतिशत क्षमता के साथ रात 10 बजे तक रहेंगे चालू
  • खुली जगह पर आयोजित शादी-समारोहों में 400 व्यक्ति वहीं हॉल में 200 व्यक्ति एकत्रित हो सकेंगे
  • अंतिमक्रिया और दफनविधि में 100 लोग एकत्रित हो सकेंगे
  • सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चालू रहेंगे
  • जिम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चालू रहेंगे
  • वोटर पार्क और स्विमिंग पूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चालू रहेंगे
  • लायब्रेरी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चालू रहेंगे
  • बाग-बगीचे रात 10 बजे तक खुले रहेंगे
  • राज्य में कक्षा 1 से 9 तक की स्कूलें 31 जनवरी तक बंद कर दी गई हैं हालांकि ऑनलाइन पढ़ाई चालू रहेगीं।
  • स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्ष, स्पोर्ट्स स्टेडियम और खेल परिसर बिना दर्शकों के चालू रहेंगे।

गांधीनगर में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मिली कोर कमिटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया हैं। गुजरात में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं। जिसके चलते राज्य सरकार ने कई प्रतिबंध लगाए हैं। बीते दिन गुजरात वायब्रंट सहित कई कार्यक्रमों को सरकार ने रद्द कर दिया था।

क्या आपने यह पढ़ा….. India international travel guidelines: केंद्र सरकार ने जारी की नई ट्रैवल गाइडलाइंस, विदेश से आने वाले को अब इतने दिन रहना होगा होम क्वारंटीन

राज्य सरकार ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं। इसलिए सावधानी के कई कदम उठाए जा रहे हैं। अस्पतालों में बेड़ की संख्या बढ़ाई जा रही है वहीं सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। राज्य सरकार ने लोगों से मास्क पहनने सहित कोरोना की सभी गाइडलाइन के पालन करने का अनुरोध किया हैं।

Whatsapp Join Banner Eng