Ayuerved university varanasi

Government Ayurveda College: राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में तीन मेडिकल वार्ड का शुभारंभ

Government Ayurveda College: कोरोना मरीजों के इलाज हेतु 50 बेड के तीन मेडिकल वार्ड तैयार

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी,12 जुलाई: Government Ayurveda College: उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय शुल्क पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने सोमवार को चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में वैश्विक महामारी कोरोना के इलाज के लिए पूर्ण रूप से तैयार 50 बेड के तीन मेडिकल वार्ड का फीता काटकर शुभारंभ किया।

Whatsapp Join Banner Eng

गौरतलब हो कि सामाजिक संस्था राउंड टेबल इंडिया 41 इयर्स क्लब द्वारा वाराणसी एलिट राउंड टेबल को 50 बेड 50 बी टेबल नेबुलाइजर मशीन सेक्शन मशीन मल्टीपारा मॉनिटर व अन्य चिकित्सकीय उपकरण प्रदत्त किया गया। जिसका उपयोग (Government Ayurveda College) आर्युवेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में कोरोना के मरीजों के इलाज में उपयोगी साबित होगा।

क्या आपने यह पढ़ा….Jeera Water: जीरे का पानी देता है कई स्वास्थ्य लाभ, आइए जानें

इस मौके पर मंत्री जायसवाल ने संस्था के प्रयासों की सराहना और प्रशंसा की तथा संस्था के पदाधिकारियों को अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित भी किया।