Arvind Kejariwal

Arvind kejriwal: दिल्ली विधानसभा में आज विश्वासमत का प्रस्ताव पेश करेंगे केजरीवाल, पढ़ें…

Arvind kejriwal: विशेष सत्र में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच नोंकझोंक देखने को मिल सकती है

नई दिल्ली, 29 अगस्तः Arvind kejriwal: दिल्ली विधानसभा के आज बुलाए गए विशेष सत्र में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच नोंकझोंक देखने को मिल सकती है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस सत्र में सदन में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश करेंगे।

बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि विपक्षी दल का उनकी सरकार को गिराने के लिए ‘ऑपरेशन लॉटस’ विफल हो गया है क्योंकि वह आप के किसी विधायक को नहीं तोड़ सकी। केजरीवाल ने कहा था, ‘‘मैं विधानसभा में विश्वास मत लाना चाहता हूं ताकि दिल्ली के लोगों के सामने यह साबित किया जा सके कि बीजेपी का ‘ऑपरेशन लॉटस दिल्ली’ ‘ऑपरेशन कीचड़’ बन गया है।’’

उन्होंने कहा था कि बीजेपी की लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं है और उसका ‘ऑपरेशन लॉटस’ धोखे से सत्ता हथियाने का तरीका है। बता दें कि मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई के छापे के बाद बीजेपी और आप में जुबानी जंग तेज हो गई है।

क्या आपने यह पढ़ा…. IND VS PAK Asia cup match: भारत की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी ने दी बधाई, जानें किसने क्या कहा…

Hindi banner 02