Rupee

Indian rupee at record low: रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर 80.13 प्रति डॉलर तक फिसला, जानिए पूरी डिटेल…

Indian rupee at record low: रुपया आज 19 पैसे की भारी भरकम गिरावट के साथ खुला

बिजनेस डेस्क, 29 अगस्तः Indian rupee at record low: भारतीय करेंसी रुपया आज रिकॉर्ड निचले स्तर तक आ गया है और इसने डॉलर के मुकाबले 80 का निचला स्तर तोड़ दिया है। रुपया आज शुरुआती कारोबार में 80.13 रुपये प्रति डॉलर तक नीचे चला गया था। ये इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है।

रुपया आज 19 पैसे की भारी भरकम गिरावट के साथ खुला है। इसमें शुरुआत ही 80.07 प्रति डॉलर के लेवल पर हुई, इस तरह ये 19 पैसे टूटकर खुला है क्योंकि इसका पिछला क्लोजिंग लेवल 79.88 रुपये प्रति डॉलर पर था। आज ग्लोबल इक्विटी से जुड़ी चिंताओं का असर वैश्निक करेंसी के साथ-साथ भारतीय करेंसी पर भी आ रहा है।

भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में आज इतनी भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। प्री-ओपनिंग में ही 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया था। सेंसेक्स आज करीब 1210.62 अंक अर्थात् 2.06 फीसदी टूटकर 57623.25 के स्तर पर खुला वहीं, निफ्टी 2.06 अंक अर्थात् 17197.40 पर नजर आया। फिलहाल सेंसेक्स 57841 और निफ्टी 17268 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Arvind kejriwal: दिल्ली विधानसभा में आज विश्वासमत का प्रस्ताव पेश करेंगे केजरीवाल, पढ़ें…

Hindi banner 02