Delhi MCD Election

AAP Win Delhi MCD election: ”अच्छे होंगे 5 साल, एमसीडी में भी केजरीवाल” जानें कितने सीटों पर हासिल की जीत…

AAP Win Delhi MCD election: दिल्ली की राज्य सरकार के साथ-साथ एमसीडी की सरकार भी केजरीवाल के हाथ में आ गई है

नई दिल्ली, 07 दिसंबरः AAP Win Delhi MCD election: दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की हैं। भाजपा का सफाया कर आम आदमी पार्टी बहुमत के साथ सत्ता में आई है। इसके बाद अब दिल्ली की राज्य सरकार के साथ-साथ एमसीडी की सरकार भी केजरीवाल के हाथ में आ गई है। मालूम हो कि पिछले 15 साल से एमसीडी पर बीजेपी का कब्जा था। हालांकि इस बार आप की आंधी ने बीजेपी का सफाया कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, एमसीडी की कुल 250 पार्षद सीटों में से आप ने 134 सीटें जीत ली हैं। जबकि भाजपा को 104 सीटें मिली हैं। वहीं कांग्रेस दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाई हैं। साथ ही साथ अन्य को तीन सीटें हाथ लगी हैं।इस चुनाव में बीजेपी दिल्ली के उन इलाकों में पिछड़ रही है, जहां उसकी अच्छी पकड़ मानी जाती थी। दिल्ली नगर निगम चुनाव में अब तक सिख वोटरों का रुख बीजेपी के पक्ष में रहा है लेकिन इस बार ऐसा देखने को नहीं मिला।

किसको कितनी सीटें मिलीं?

  1. आम आदमी पार्टीः 134
  2. भाजपाः 104
  3. कांग्रेसः 9
  4. अपक्षः 3

क्या आपने यह पढ़ा…. Gold ATM in india: अब पैसों के बदले एटीएम से निकलेगा सोना, भारत में यहां लॉन्च हुआ पहला गोल्ड एटीएम…

Hindi banner 02