INDIAN TEAM

Test Cricket Incentive Scheme: इंग्लैंड से सीरीज जीतते ही जय शाह ने खिलाड़ियों को दिया बड़ा गिफ्ट

खेल डेस्क, 09 मार्चः Test Cricket Incentive Scheme: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया हैं। इस सीरीज में भारत के लिए युवा क्रिकेटरों ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने अपने गेंदबाजी से चार चांद लगाएं।

क्या आपने यह पढ़ा… PM Modi Statement: परिवारवाद को लेकर विपक्षी पार्टियों पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी, कही यह बात

टीम के इस शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें बहुत बड़ा तोहफा दिया हैं। दरअसल, बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम लागू कर दिया हैं। टेस्ट क्रिकेट के प्रति खिलाड़ियों में अधिक रूचि बढ़ाने के लिए यह योजना लाई गई हैं।

इस स्कीम के जरिए सभी खिलाड़ियों को मैच फीस के अलावा अतिरिक्त पैसा मिलेगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम के लागू होने की घोषणा की। मालूम हो कि, अभी भारतीय टीम से टेस्ट क्रिकेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को मैच फीस के रूप में 15 लाख रुपए मिलते हैं। वहीं नई इंसेंटिव स्कीम के तहत एक खिलाड़ी को मैच फीस मिलाकर अधिकतम 60 लाख रुपए तक मिल सकते हैं।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें