T 20 World Cup

T-20 world cup: टी-20 वर्ल्डकप में 70 प्रतिशत दर्शक स्टेडियम में आकर देख सकेंगे मैच

T-20 world cup: यूएई और ओमान दोनों ही जगह टिकट की बिक्री शुरू हो गई हैं

खेल डेस्क, 04 अक्टूबरः T-20 world cup: यूएई और ओमान में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान मैदान में दर्शकों की संख्या को लेकर आईसीसी ने बड़ा फैसला किया हैं। आईसीसी ने कहा कि टी-20 वर्ल्डकप के सभी मैचों के दौरान 70 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में आने की इजाजत होगी।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए यूएई और ओमान दोनों ही जगह टिकट की बिक्री शुरू हो गई हैं। अबू धाबी के स्टेडियम में सोशल डिस्टैंसिंग पॉड्स भी बनाए गए हैं। हर एक पॉड्स में चार दर्शकों की अनुमति होगी। वहीं ओमान क्रिकेट एकेडमी में अस्थाई स्ट्रक्चर भी बनाया गया है जिसमें बैठकर 3000 दर्शक मैच देख सकेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा… Lakhimpur Kheri case: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज

बता दें कि इस साल यह वर्ल्डकप भारत में ही होना था लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इसे यूएई और ओमान में शिफ्ट किया गया। टूर्नामेंट की मेजबानी बीसीसीआई ही कर रहा हैं। 17 अक्टूबर को ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच होने वाले क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट के मैच से इसकी शुरूआत होगी।

Whatsapp Join Banner Eng