Jaspreet bumraah

Jaspreet Bumrah: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, निजी कारणों से इस तेज गेंदबाज ने नाम लिया वापस

Jaspreet Bumrah
Pic credit: BCCI / twitter

जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) 6 महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। लॉकडाउन के बाद बुमराह ने 19 सितंबर से यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग खेला था।

क्रिकेट, 27 फरवरी: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित आखिरी टेस्ट नहीं खेलेंगे। इसका कारण उन्होंने निजी कारण बताया है। बीसीसीआई ने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया है।

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। सीरीज में भारत की पकड़ मजबूत है। भारत ने अभी तक खेले गये 3 मैचों में से 2 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं इंग्लैंड 1 मैच में जीत हासिल कर सकी थी। चैम्पियनशिप का फाइनल 18 जून को इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जायेगा। भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए आखिरी मैच जीतना होगा या मैच ड्रॉ कराना होगा।

Whatsapp Join Banner Eng

जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गये डे-नाइट टेस्ट में सिर्फ 6 ओवर बॉलिंग की थी। दो दिन में खत्म हुए इस टेस्ट मैच में कुल 30 विकेट गिरे थे, जिसमें से 28 विकेट स्पिनर्स को मिले थे।

जसप्रीत बुमराह 6 महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। लॉकडाउन के बाद बुमराह ने 19 सितंबर से यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग खेला था। उन्होंने मुंबई इंडियस के लिए 15 मैच में 27 विकेट लिये थे। इसके बाद वे सीधे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चले गये थे। यहाँ उन्होंने तीन वनडे और चार टेस्ट मैच खेले थे।

यह भी पढ़े…..अंतरराष्ट्रीय उड़ानों ( International flights) पर रोक अब 31 मार्च तक, पढ़े पूरी खबर

चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।