IPL image

ब्रेकिंग न्यूज: कोरोना संक्रमण के चलते IPL के सभी मैच अनिश्चितकालीन के लिए रद्द

IPL: आईपीएल में दिल्ली और कोलकात्ता के कुल चार खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आने के बाद बीसीसीआई ने यह निर्णय लिया है।


नई दिल्‍ली, 04 मई:IPL: कोरोना संक्रमण के चलते इंडियन प्रिमियर लीग (आईपीएल) के सभी मैच अनिश्चितकालीन के लिए रद्द कर दिये गये है। आईपीएल में दिल्ली और कोलकात्ता के कुल चार खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आने के बाद बीसीसीआई ने यह निर्णय लिया है।

Whatsapp Join Banner Eng

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टी की है। उन्होंने बताया कि दो दिन में खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, रिद्धिमान साहा, अमित मिश्रा और बॉलिंग कोच बालाजी समेत 8 खिलाड़ी और 2 कोचिंग स्टाफ मेंबर पॉजिटिव आने के बाद ये फैसला लिया गया है।

गौरतलब है कि बीते दिन केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और सुनील वोरियर की कोरोना की रिपोर्ट पोजिटिव आयी है। इसके बाद चैन्नई सुपर किंग के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी भी कोरोना संक्रमित हो गये है।

यह भी पढ़े….Covipri: रेमडेसिविर के नाम से बिक रही है नकली इंजेक्शन, पढ़े पूरी खबर