Covipri: रेमडेसिविर के नाम से बिक रही है नकली इंजेक्शन, पढ़े पूरी खबर

Covipri: दिल्ली की एक पुलिस अधिकारी मोनिका भारद्वाज ने अपने ट्वीटर पर नकली इंजेक्शन की तस्वीर भी शेयर की है।


अहमदाबाद, 04 मई: Covipri: कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन की देश में कालाबाजारी हो रही है। पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है।स्वास्थ्य आपातकालिन के बीच लोगो की स्वास्थ्य से इस प्रकार का खिलवाड़ होने से सरकार ने कई कड़े कदम उठाये है।

Whatsapp Join Banner Eng

पुलिस ने एक फोटो जारी कर बताया है कि (Covipri) नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन कैसा होता है और उसके डिब्बे पर क्या लिखा होता है। दिल्ली की एक पुलिस अधिकारी मोनिका भारद्वाज ने अपने ट्वीटर पर नकली इंजेक्शन की तस्वीर भी शेयर की है। जिस पर COVIPRI लिखा हुआ है। पुलिस अधिकारी ने इस तरह के इंजेक्शन खरीदने से बचने की सलाह दी है।

पीआई बी ने इस संबंध में फोटो जारी कर इस प्रकार के नकली इंजेक्शन खरीदने वालों को सर्तक किया है। पीआईपी के मुताबिक रेमडेसिविर के नाम से बाजार में नकली इंजेक्शन बेची जा रही है। जिस पर COVIPRI लिखा हुआ है वह नकली है।

गौरतलब है कि कोरोना मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन उपयोगी है। हालाकि इसकी पूरे देश में भारी किल्लत है।

यह भी पढ़े…..Varanasi collector: प्रधानमंत्री के विज़न ‘ट्रेस, ट्रैक और ट्रीट’ को वाराणसी में पूरी तरह से लागू किया गया है: जिलाधिकारी

ADVT Dental Titanium