Ajinkya Rahane

IND VS NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम का ऐलान, जानें किसे मिली जगह

IND VS NZ: विराट मुंबई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे

खेल डेस्क, 12 नवंबरः IND VS NZ: भारतीय क्रिकेट बोर्ड चयनकर्ताओं ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया हैं। 16 सदस्यीय टीम में विराट कोहली को पहले टेस्ट में आराम दिया गया हैं। उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी गई हैं। वहीं उपकप्तान के तौर पर चेतेश्वर पुजारा को चुना गया हैं।

IND VS NZ: विराट मुंबई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आराम दिया गया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Yogi government: योगी सरकार का विवाहित बेटियों के लिए बड़ा फैसला, पढ़ें पूरी खबर

रोहित बीते कई महीने से टीम इंडिया के लिए लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। वह कीवी टीम के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज में कप्तानी भी करते हुए दिखाई देंगे। वहीं ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया हैं। इन सभी खिलाड़ियों को वर्कलोड के देखते हुए बीसीसीआई की पॉलिसी के तहत आराम दिया गया हैं।  

भारतीय टीमः अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा। कोहली दूसरे टेस्ट में टीम के साथ जुड़ेंगे।

Whatsapp Join Banner Eng