Indian test team 1

IND Vs AUS test tickets sale: सिर्फ 10 रुपये में उठाएं भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का मजा, जानिए कहां से लें टिकट…

IND Vs AUS test tickets sale: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम लगातार चौथी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगी

खेल डेस्क, 04 फरवरीः IND Vs AUS test tickets sale: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 9 फरवरी से खेला जाएगा। मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी हैं। सबको मालूम हो कि पिछले तीन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भारत अपने नाम करने में कामयाब रही हैं। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम लगातार चौथी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगी।

चार टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जायेगा। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर भारतीय फैंस की निगाहें बनी हुई हैं। इस बीच स्टेडियम में जाकर मैच देखने की इच्छा रखने वाले फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही हैं। दरअसल इस सीरीज के पहले मैच की टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी गई हैं। जिसे फैंस आसानी से खरीद सकते हैं।

इन लोगों को सिर्फ 10 रुपये में मिलेगी टिकट

मैच की टिकट ऑफलाइन खरीदने के लिए टिकट खिड़की सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक खुली रहेगी। 7 फरवरी (मंगलवार) को शाम 5.00 बजे टिकट बिकने बंद हो जाएंगे। लिहाजा फैंस को इससे पहले ही टिकट खरीदनी होगी। दसवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्रों को केवल 10 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से टिकट दिए जाएंगे। हालांकि इस टिकट को पाने के लिए छात्रों को अपने आईडी कार्ड लाने होंगे।

टिकट बुक करने का आसान तरीका….

  • अपने स्मार्टफोन पर BookMyShow ऐप खोलें और टिकट बुकिंग सेक्शन में जाएं।
  • ‘इवेंट टिकट’ पर और भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट ऑप्शन की तलाश करें।
  • उस टैब को खोलें और फिर अभी खरीदें ऑप्शन पर जाएं।
  • टिकट की उस क्लास का चयन करें जिसे आप खरीदना चाहते हैं और फिर सीट चुनें।
  • सीट कन्फर्म करने के बाद डिलीवर किए जाने वाले टिकट के लिए अपना पता डीटेल्स भरें।
  • लास्ट में टिकट खरीदने के लिए अपने पेटीएम खाते से भुगतान करें।
  • टिकट मैच की तारीख से दो दिन पहलेे बताए गए पते पर पहुंचा दिए जाएंगे।

जानिए टिकट के प्राइस…

  • विंग फ्लोर प्राइस वेस्ट ग्राउंड- 10 रुपये (छात्रों के लिए)
  • ईस्ट ग्राउंड- 300 रुपये
  • पूर्व 1- 300 रुपये
  • वेस्ट ग्राउंड (बेज आर एंड एस)- 400 रुपये
  • पश्चिम 1- 400 रुपये
  • उत्तर चौथा- 600 रुपये
  • उत्तर तीसरा- 800 रुपये
  • दक्षिण चौथा- 800 रुपये
  • नॉर्थ ग्राउंड- 1,000 रुपये
  • साउथ (के,एल,एम एंड एन) ग्राउंड- 1,500 रुपये
  • दक्षिण तीसरा- 2,000 रुपये
  • दक्षिण (जी एंड एच) ग्राउंड- 3,000 रुपये
  • कॉर्पोरेट बॉक्स- 1,25,000 रुपये

क्या आपने यह पढ़ा…. Earthquake in guj: गुजरात के अमरेली में महसूस हुए भूकंप के झटके, जानिए कितनी थी तीव्रता…

Hindi banner 02