Earthquake

Earthquake in guj: गुजरात के अमरेली में महसूस हुए भूकंप के झटके, जानिए कितनी थी तीव्रता…

Earthquake in guj: सौराष्ट्र क्षेत्र के अमरेली जिले में सुबह 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए

अहमदाबाद, 04 फरवरीः Earthquake in guj: गुजरात के विभिन्न शहरों में आये दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इस बीच आज राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र के अमरेली जिले में सुबह 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राहत की बात यह है कि इस भूकंप से किसी को कोई हानि नहीं हुई हैं।

जानकारी के अनुसार, भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि भूकंप सुबह सात बजकर 51 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र अमरेली शहर से 43 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में जमीन की 3.2 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

बता दें कि अमरेली, अहमदाबाद से तकरीबन 240 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। मालूम हो कि गुजरात के कच्छ जिले में 30 जनवरी को 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था।

क्या आपने यह पढ़ा…. Skin Care tips: त्वचा से जुड़ी अनेक समस्याओं के लिए बनाएं हल्दी का यह खास फेस पैक, पढ़ें…

Hindi banner 02