DC VS KKR

Delhi vs KKR: प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, यह हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Delhi vs KKR: दिल्ली केकेआर को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने उतरेगी

खेल डेस्क, 28 सितंबरः Delhi vs KKR: आईपीएल के 14वें सीजन के 41वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। दिल्ली केकेआर को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने उतरेगी। मैच आज 3.30 बजे खेला जाएगा।

Delhi vs KKR: अंकतालिका की बात करें तो दिल्ली 10 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं। वहीं केकेआर 6 हार और 4 जीत के साथ चौथे स्थान पर हैं। दिल्ली ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया जबकि केकेआर को चेन्नई के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा।

क्या आपने यह पढ़ा… 35 New varieties of crops: फसलों की 35 नई किस्में देश को समर्पित, जानें क्या बोले पीएम मोदी

पहले चरण में दिल्ली ने केकेआर को 7 विकेट से मात दी थी। दोनों टीमों के बीच अब तक 26 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से कोलकाता ने 14 में जीत हासिल की हैं। वहीं दिल्ली को 12 में जीत मिले हैं।

दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवनः पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, एनरिक नोर्तजे और कगिसो रबाड़ा।

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवनः शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लोकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती।

Whatsapp Join Banner Eng