RBI

RBI penalty: जम्मू-कश्मीर की इस बैंक पर आरबीआई ने लगाया लाखों का जुर्माना, जानें क्या है मामला

RBI penalty: बैंक पर नियम के खिलाफ काम करने का आरोप हैं

नई दिल्ली, 28 सितंबरः RBI penalty: भारतीय रिजर्व बैंक ने जम्मू-कश्मीर स्टेट कोऑपरेटिव बैंक पर सख्त कार्यवाही करते हुए इस पर 11 लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया हैं। बैंक पर नियम के खिलाफ काम करने का आरोप हैं।

एक जांच में पता चला कि जम्मू-कश्मीर राज्य सहकारी बैंक ने बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 का उल्लंघन किया हैं। उसने रिजर्व बैंक की इजाजत के बिना ही राज्य में कई शाखाएं खोल लीं। आरबीआई ने कहा कि नियमों के अनुपालन में खामी की वजह से बैंक पर यह अर्थदंड लगाया जा रहा हैँ।

क्या आपने यह पढ़ा… Delhi vs KKR: प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, यह हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

आरबीआई ने एक बयान में कहा कि इस जांच के आधार पर बैंक को एक कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया था उस पर नियमों के उल्लंघन के लिए क्यों न जुर्माना लगाया जाए। बैंक के इस पर जवाब मिलने के बाद आरबीआई इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि नियमों के उल्लंघन के आरोप सहीं है और बैंक पर जुर्माना लगा दिया गया।

Whatsapp Join Banner Eng