Cricket

Cricket rules changed will 1 october: एक अक्टूबर से बदल जाएंगे क्रिकेट के यह नियम, आईसीसी ने किया ऐलान…

Cricket rules changed will 1 october: अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाला आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप इन नए नियमों के आधार पर खेला जाएगा

खेल डेस्क, 20 सितंबरः Cricket rules changed will 1 october: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने आज उन नियमों की सूची जारी की है जो 1 अक्टूबर से बदलने वाले हैं। भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली पुरुष क्रिकेट समिति ने एमसीसी के 2017 के क्रिकेट के नियमों के तीसरे संस्करण में खेलने की स्थिति में बदलाव की सिफारिश की। निष्कर्षों को महिला क्रिकेट समिति के साथ भी साझा किया गया, जिन्होंने सिफारिशों का समर्थन किया।

नए नियम 1 अक्टूबर 2022 से लागू होंगे जिसका मतलब है कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाला आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप इन नए नियमों के आधार पर खेला जाएगा। आईसीसी ने मंगलवार को क्रिकेट के कई नियमों में बदलाव का एलान किया है। इनमें स्ट्राइक लेने से लेकर डेड बॉल, नो बॉल, पेनल्टी रन जैसे कई पॉइंट्स पर नियमों में फेरबदल हुए हैं।

इसके साथ ही कोविड-19 के दौर से शुरू हुए सलाइवा बैन को आगे भी बरकरार रखे जाने का फैसला किया गया है। सभी नए नियम एक अक्टूबर से लागू हो जाएंगे। बता दें कि इन बदलावों के सुझाव मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने पेश किए थे। आमतौर पर मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के सुझाए हर नियमों को आईसीसी जस का तस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लागू कर देती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।

आईसीसी से जारी बयान के मुताबिक, ‘कोविड से संबंधित अस्थायी उपाय के रूप में यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो साल से अधिक समय से लागू है। अब इस प्रतिबंध को स्थायी करना उचित समझा गया है।’ क्रीज पर नए बल्लेबाज की स्थिति में आईसीसी ने कहा, ‘जब कोई बल्लेबाज आउट हो जाता है, तो नया बल्लेबाज उसी छोर पर रहेगा जहां आउट होने वाले बल्लेबाज को अगली गेंद पर रहना था।’

क्या आपने यह पढ़ा…. Kangana ranaut targets karan johar: कंगना रनौत ने ब्रह्मास्त्र के बहाने करण जौहर पर साधा निशाना, कही यह बात…

Hindi banner 02