World Environment Day

World Environment Day: राजकोट रेल मंडल द्वारा ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के उपलक्ष में बड़े पैमाने पर किया गया वृक्षारोपण

राजकोट, 05 जून: World Environment Day: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज पश्चिम रेलवे, राजकोट मंडल के कैरेज व वैगन डिपो के पीट लाइन तथा आस पास के क्षेत्रों में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन सद्भावना ट्रस्ट के साथ मिलकर किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा मंडल रेल प्रबंधक महोदय तथा अन्य आगंतुकों के बीच ‘Only One Earth’ जो इस वर्ष पर्यावरण दिवस की थीम है ,के लोगो वाली कैप वितरित कर के किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन के कर कमलों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत हुई । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक गोविंद प्रसाद सैनी , वरिष्ठ मंडल इंजीनियर राजकुमार एस ,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर संतोष कुमार मिश्रा ,सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर अतुल कुमार वी एस एवं सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर द्वीप सबापरा ने भी वृक्षारोपण कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

मंडल रेल प्रबंधक ने अपने संदेश में लोगों से पर्यावरण के प्रति और जागरूक होने की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने सभी से अपने जन्मदिवस पर कम से कम एक तथा एक वर्ष में 10 पेड़ लगाने तथा उसके देखभाल की अपील की। उन्होंने यह आश्वासन दिया की रेलवे न सिर्फ आज के दिन बल्कि पूरे साल पर्यावरण के लिए इस तरह के आयोजन करता रहेगा । कार्यक्रम के सफल आयोजन में डिपो इंचार्ज संजीव इंगले , एस एस ई (EnHM ) देवांशु रॉय ,मुख्य कार्यालय अधीक्षक अतुल कोठारी ,एस एस ई अनुभव कुमार एवं’ डिपो के अन्य कर्मचारियों ने काफी सराहनीय भूमिका निभाई । साथ ही पश्चिम रेल महिला कल्याण संस्था राजकोट के सदस्यों द्वारा भी आज राजकोट में ऑफिसर क्लब तथा अन्य जगहों पर वृक्षारोपण किया गया।

यह भी पढ़ें:Salman Khan death threats: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, जानें पत्र में क्या लिखा हुआ

Hindi banner 02