vasanta collage

Work experience workshop: वी सी डब्लू मे कार्य अनुभव कार्यशाला का आयोजन

Work experience workshop: शिक्षा विभाग की छात्राओं ने सीखे अनुप्रयोगी सामग्री को प्रयोग मे लाने के गुर

whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 15 अप्रैल:
Work experience workshop: बी.एच.यू से संबद्ध वसंत महिला महाविधालय Vasanta College for Women में बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं को त्रिदिवसीय कार्य अनुभव कार्यशाला के अंतर्गत कार्य अनुभव के कौशल एवं गुर सिखाएं गए | कार्यशाला की कोऑर्डिनेटर डॉ पूनम के निर्देशन मे छात्राओं ने विभिन्न उत्पादों को बनना सीखा.

यह भी पढ़ें:- New Train for Ahmedabad-Gorakhpur: अहमदाबाद और गोरखपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

कार्यशाला मे छात्राओं ने खाली बोटल के बोटललैंप ,कुल्हड़ , कपड़ों पर कड़ाई,पैन स्टैंड ,खाली बोटल पर फब्रिक पेंट, घरों पर पड़े अनुपयोगी सामग्रीके माधयम से विभिन्न उत्पादकों को बनाना सिखा |इन छात्राओं को कार्य अनुभव का प्रशिक्षण फेविक्रिल विशेश्ज्ञं शिक्षिका नीतू घोषाल ने दिया.

प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं ने उत्साहित होकर विभिन्न गुरों को सिखा. कार्यक्रम का समन्वय शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पूनम श्रीवास्तव एवं डॉ दिलीप कुमार सिंह ने किया. विभाग प्रमुख प्रो.सुजाता साहा की देख -रेख में कार्यशाला संचालित हुई.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें