Blood donation camp

Blood donation camp: बी एच यू मे अम्बेडकर जयंती पर रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

Blood donation camp: शिविर मे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों एवं अधिकारीयों ने किया रक्तदान

whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 15 अप्रैल:
Blood donation camp: ट्रॉमा सेंटर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विभिन्न संवर्गों के कर्मचारी एवं अधिकारियों द्वारा रक्तदान किया गया।

कार्यक्रम में आचार्य प्रभारी प्रोफेसर सौरभ सिंह, डॉ राजेश मीणा , डॉक्टर कविता मीणा, डॉ राम अवतार , डॉ सी के सिंह , उप नर्सिंग अधीक्षक एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में बाबा साहेब के जीवन संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए प्रोफेसर सौरभ सिंह ने सामाजिक जीवन में शिक्षा के महत्व को बताया. शिक्षित समाज राष्ट्र को एक नया स्वरूप प्रदान करता है.इस दौरान आचार्य प्रभारी ने गरीब तबके की शिक्षा हेतु नवाचार के लिए प्रयास हेतु प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें:- New Train for Ahmedabad-Gorakhpur: अहमदाबाद और गोरखपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

प्रोफेसर बी राम ने बाबासाहेब के सामाजिक संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक स्वास्थ्य सुधार पर बात की। डॉ राजेश मीणा ने सभी कर्मचारियों को बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। रक्तदान शिविर में कुल 40 यूनिट रक्तदान हुआ। ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर मनीष कुमार निगम द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. अंत में उपपरिचारिका अधीक्षक श्रीमती पुष्पा मिंज द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद दिया गया. सभी कर्मचारियों ने शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें