water conservation week

water conservation week: वाराणसी मे भूजल सप्ताह संपन्न,”जल संरक्षण है एक संकल्प नहीं है इसका कोई विकल्प”

water conservation week: भूजल दोहन एवं संरक्षण हेतु आम जनता को किया गया जागरूक

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 23 जुलाई: water conservation week: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे प्रदेश में शासन के निर्देशानुसार भूजल दोहन एवं संरक्षण हेतु भूजल सप्ताह मनाया गया . सप्ताह व्यापी इस अभियान मे जनसामान्य को जागरूक करने हेतु तरह तरह के कार्यक्रम किये गए .धरती पर कम हो रहे जल की उपलब्धता के बारे मे इस दौरान विस्तार से प्रकाश डाला गया . इस बार जल संरक्षण सप्ताह का मुख्य विचार विन्दु था … जल संरक्षण है एक संकल्प …

यह भी पढ़ें…..Haider Abbas Chand: उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चाँद का वाराणसी दौरा

नहीं हैँ कोई इसका विकल्प …
जल संरक्षण सप्ताह के समापन दिवस (water conservation week) के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया . विकास भवन सभागार मे आयोजित उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी ने किया।

कार्यशाला में जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई, सहायक अभियंता भूगर्भ जल विभाग के साथ-साथ जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने भू जल संरक्षण एवं उसके विवेकपूर्ण प्रयोग के साथ-साथ इस संबंध में लोगों को जागरूकता हेतु (water conservation week) प्रचार प्रसार के माध्यम से अवगत कराए जाने पर विशेष जोर दिया।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए यहां क्लिक करें।

गोष्ठी का मुख्य विचार बिंदु “जल संरक्षण है एक संकल्प, नहीं हैं इसका कोई विकल्प”। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी द्वारा लोगों को जल संरक्षण हेतु जागरूक किया गया।