VDA Property Camp

VDA Property Camp: वी डी ए द्वारा आयोजित संपत्ति शिविर का छठवां दिवस

VDA Property Camp: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा संपत्ति प्राप्त करने हेतु विशेष कैम्प में लगातार बढ़ रही है आगंतुकों की संख्या

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 31 जुलाई:
VDA Property Camp: वी डी ए द्वारा आयोजित विशेष संपत्ति शिविर में आगंतुकों की संख्या लगातार बढ़ रहीं. शिविर के छठवें दिन कई सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के साथ ही, लाभार्थियो को कब्ज़ा भी दिया गया. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जुलाई माह के अंतिम सप्ताह एवं अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में वाराणसी विकास प्राधिकरण की विभिन्न आवासीय / व्यावसायिक योजनाओं में रिक्त सम्पत्तियों के विक्रय हेतु दो चरणों में ई-नीलामी तथा समस्त अवधि के कार्यदिवसों में “विशेष संपत्ति कैंप” का आयोजन किया गया है.

“विशेष सम्पत्ति कैम्प” (VDA Property Camp) में प्रभारी अधिकारी संपत्ति, सहायक संपत्ति अधिकारी एवं संपत्ति अनुभाग के अन्य समस्त कार्मिकों एवं विभिन्न सहयोगी बैंकिंग प्रतिष्ठानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विशेष संपत्ति कैंप में अब तक लगभग 350 आगंतुकों द्वारा कैंप में प्रतिभाग किया गया. जिसमे रजिस्ट्री संबन्धित कार्यों एवं भू-खण्ड/आवास क्र्य से संबन्धित सूचना की जानकारी उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त कैंप के छठवें दिवस पर निम्नवत कार्यवाहियाँ संपादित की गयी:-

यह भी पढ़ें:-CHC hathi village: मुख्यमंत्री के गोद लिये सीएचसी हाथी गाँव में आपरेशन से हुआ पहला प्रसव

  • प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत मे 01 रजिस्ट्री संपादित कराई गयी।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत 08 आवंटियों को मौके पर कब्जा प्रदान कराया गया।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत आवंटियों को बकाया धनराशि जमा कराये जाने हेतु दूरभाष के माध्यम से सूचित किया गया।
  • अनुभाग द्वारा 01 डीड रजिस्ट्री हेतु तैयार कराया गया, जिनकी रजिस्ट्री आगामी कैंप दिवस में की जायेगी।
  • ​ संपत्ति अनुभाग से संबन्धित जन शिकायतों का प्राथमिकता पर कैंप में निस्तारण कराया जा रहा है।
  • विशेष सम्पत्ति कैम्प के अंतर्गत गतिमान ई-नीलामी के प्रथम चरण में वाराणसी प्राधिकरण द्वारा 03 संपत्तियाँ विक्रय हो गयी है।
  1. गांधी नगर दीपशिखा योजना – दुकान न.- 02
  2. लालपुर आवासीय योजना द्वितीय चरण – 01 आवास
  3. रामनगर आवासीय योजना – 01 आवास
    अवशेष विक्रय योग्य सम्पत्तियों की ई-नीलामी का द्वितीय चरण 06 अगस्त को सम्पन्न किया जाएगा।
Hindi banner 02