vasanta

VCW general body meeting concluded: वसंता कॉलेज फॉर वीमेन एल्युमनाई एसोसिएशन के साधारण सभा की बैठक संपन्न

VCW general body meeting concluded: आगामी तीन वर्षों के लिये डॉ शीला सिंह को अध्यक्ष और प्रोफेसर अर्चना तिवारी को सचिव किया गया नियुक्त

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 14 जनवरी:
VCW general body meeting concluded: वसंत महिला महाविद्यालय, राजघाट फोर्ट, वाराणसी के एल्युमनाई एसोसिएशन द्वारा महाविद्यालय के पुरातन छात्रा संगठन की जनरल बॉडी की बैठक आयोजित की गई. महाविद्यालय की प्राचार्य एवं एल्युमनाई एसोसिएशन की संरक्षक प्रोफेसर अलका सिंह ने सभी एल्युमनाई सदस्यों का स्वागत किया। एल्युमनाई एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. शीला सिंह ने एल्युमनाई एसोसिएशन का परिचय दिया.

एसोसिएशन की उपाध्यक्ष डॉ. उषा वर्मा तथा सचिव प्रो. अर्चना तिवारी ने बैठक में उपस्थित सदस्यों के साथ एजेंडा पर चर्चा किया. बैठक में एल्युमनाई एसोसिएशन की आगामी 3 वर्ष के कार्यकाल के लिए कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव किया गया, जिनमें एल्युमनाई एसोसिएशन की अध्यक्ष के रूप में डाॅ. शीला सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. उषा वर्मा, सचिव प्रो. अर्चना तिवारी, संयुक्त सचिव डॉ. पुनीता पाठक, कोषाध्यक्ष डॉ. परवीन सुल्ताना, ऑडिटर डॉ. श्रेया पाठक का चयन किया गया।

एसोसिएशन (VCW general body meeting concluded) के सदस्य के रूप मे डॉ. हनुमान गुप्ता, डॉ. श्वेता, संतोष मिश्र, डॉ. संवेदना सिंह, डॉ. रचना पाण्डेय, डॉ. सीमा पाण्डेय, एनसीसी प्रभारी डॉ. सुनीता आर्या, एवं डॉ. प्रियंका पटेल का चयन किया गया. एक्जीक्यूटिव मेंबर के रूप में प्रो. कल्पलता पाण्डेय, प्रो. मनुलता शर्मा, प्रो. पुष्पा वर्मा, डॉ. आभा श्रीवास्तव, डॉ. मंजू सुंदरम, मिस शारदा मिश्रा, मिस मेरी मैकडिलीन का चयन हुआ . नये एक्जीक्यूटिव मेंबर के रूप में डाॅ. सीमा वर्मा, स्वर्गीय यासमीन जहां और कल्पना राय चौधरी के स्थान पर क्रमशः भागमनी यादव, डॉ. त्रिपुर सुंदरी एवं डॉ. कुमुद सिंह का चयन किया गया।

पुरातन छात्रा सम्मेलन 6 अप्रैल, को आयोजित की जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में संस्थागत सामाजिक उत्तरदायित्वों (आईएसआर) से संबंधित प्रकोष्ठ द्वारा संचालित की जाने वाली गतिविधियों का निर्धारण किया गया; जिनमें (i)दो कार्यशालाओं के आयोजन की परिकल्पना की गई-
प्रथम-आईसीटी सेल के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन,
द्वितीय-पेंटिंग विभाग के सहयोग से ‘काशी-द सिटी ऑफ लाइट’ विषयक कार्यशाला का आयोजन।

(ii)महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के सहयोग से पुरातन छात्रों के व्याख्यान का आयोजन।
संस्थागत सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत वृद्धाश्रम भ्रमण करने की योजना का निर्धारण किया गया।
महाविद्यालय में पुनः सोलर पैनल की संस्थापना की बात की गई।
महाविद्यालय के जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए ‘बुक बैंक’ की स्थापना का निर्णय हुआ.

यह भी पढ़ें:Fast bowler siddharth sharma: इस युवा भारतीय तेज गेंदबाज का निधन, वडोदरा में ली अंतिम सांस

इसके अतिरिक्त आगामी पुरातन छात्रा सम्मेलन के आयोजन हेतु प्रमुख मुद्दों एवं योजनाओं पर विचार किया गया। एसोसिएशन की समृद्धि हेतु अन्य सुझावों का स्वागत करते हुए उस पर विचार किया गया। एल्युमनाई के सभी सदस्यों ने संगठन के विकास में हर तरह से अपनी भूमिका निभाने एवं सहयोग करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पाठक ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सीमा पाण्डेय ने दिया। इस बैठक में लगभग 150 एल्युमनाई के सदस्य उपस्थित रहें.

Hindi banner 02