basanta collage 1

Vasanta College for Women: वसंता कॉलेज फॉर वोमेन और यंग स्किल्ड इंडिया द्वारा आयोजित कार्यशाला

Vasanta College for Women: छात्राओं के बेहतरीन कॅरिअर हेतु मैनेजमेंट कोर्सेज हैं शानदार अवसर… अलका सिंह

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 19 सितंबरः Vasanta College for Women: महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं को स्वावलंबित होना आवश्यक है। स्वावलंबन के लिए रोजगार परक शिक्षा समय की मांग है। इसी जरुरत को पूर्ण करने हेतु कॉलेज मे मैनेजमेंट कोर्सेस की शुरुआत छात्राओं के लिए बेहतरीन अवसर हैं। उक्त विचार वसंत महिला महाविद्यालय और यंग स्किल्ड इंडिया के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित कार्यशाला मे कॉलेज की कर्मठ प्राचार्या प्रोफेसर अलका सिंह ने व्यक्त की।

Vasanta College for Women: छात्राओं मे मैनेजमेंट कोर्सेस के माध्यम से उनके अंदर स्किल्स डेवलपमेंट हेतु “प्रोफेशनल लाइफ स्किल्स एवं मैनेजमेंट कोर्सेज” पर दो दिवसीय अभिविन्यास कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रोफेसर अलका सिंह ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। नीरज श्रीवास्तव, सीईओ यंग स्किल्ड इंडिया द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं के साथ परस्पर संवादात्मक सत्र का संचालन किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा… indian coast guard caught drugs gujarat ATS: गुजरात की सीमा बनी नशीले पदार्थों के लिए सुरक्षित रास्ता, पाकिस्तान के बाद अब हेरोइन लेकर आए ईरानी मछुआरे

Vasanta College for Women: कॉमर्स विभाग की प्रमुख डॉ डी. उमा देवी ने कहा कि मैनेजमेंट कोर्सेस छात्राओं को बैंकिंग, वित्त और मानविकी विषयों मे भी लाभ प्रद रहेगा। प्रोफेसर रेखा प्रसाद, प्रोफेसर सौरभ चौधरी, डॉ मनोज कुमार तिवारी, डॉ वेद मनी मिश्रा, डॉ रंजन भट्टाचार्य और अर्चना शर्मा ने लाइफ स्किल्स एवं मैनेजमेंट कोर्सेज के संबंध में अपने बहुमूल्य विचार रखें।

कार्यशाला का संयोजन डॉ अमृता कात्यायनी, सहायक प्राचार्य, शिक्षा विभाग, वसंत महिला महाविद्यालय एवं डॉ उषा दीक्षित, सहायक प्राचार्य, कॉमर्स विभाग, वसंत महिला महाविद्यालय ने किया। दो दिवसीय कार्यशाला के सत्र का परिचयात्मक नोट डॉ उषा दीक्षित ने प्रस्तुत किया। कार्यशाला में शिक्षकों के अतिरिक्त बड़ी संख्या मे कॉलेज की छात्राएं उपस्थित रही। महाविद्यालय की छात्राओं ने कार्यशाला में उत्साहबर्धक सहभागिता दिया। कार्यशाला के अंत मे सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ अमृता कात्यायनी ने दिया।

Whatsapp Join Banner Eng