DM Kaushal raj sharma image

Varansi corona vaccination: जिले में 21 लाख से अधिक को लगा कोरोना का टीका

Varansi corona vaccination: 16 लाख लोगों को पहली व पाँच लाख को लगी दोनों डोज़

वाराणसी, 19 सितंबरः Varansi corona vaccination: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जनपद में कोविड-19 टीकाकरण का महाभियान सुचारु रूप से चल रहा है। कोविड-19 से बचाव के लिए कोरोना का टीका ही सबसे अधिक प्रभावशाली है। टीकाकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं व पुरुषों में शहर की अपेक्षा ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

Varansi corona vaccination: जनपद में टीकाकरण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। जिले में इसी साल 16 जनवरी से अब तक करीब 21.78 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। ग्रामीण क्षेत्र में 11,69,219 लोगों को टीका लगा है तथा शहरी क्षेत्र में 10,09,156 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि जनपद में कोविड टीकाकरण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है।

पिछले शुक्रवार (17 सितंबर) को विश्वकर्मा जयंती व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर जनपद में रिकॉर्ड 63,090 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। सरकार की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण से आच्छादित हों, जिससे सभी का जीवन सुरक्षित बन सके। सीएमओ ने बताया कि जिले में अभी तक करीब 21,78,375 लोगों को टीका लग चुका है। इसमें 16,70,459 लोगों को पहली डोज़ व 5,07,916 लोगों को दोनों डोज़ लग चुकी हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Vasanta College for Women: वसंता कॉलेज फॉर वोमेन और यंग स्किल्ड इंडिया द्वारा आयोजित कार्यशाला

ग्रामीण क्षेत्र में 6,24,263 पुरुषों को तथा 5,44,332 महिलाओं को टीका लग चुका है। शहरी क्षेत्र में 5,86,330 पुरुषों को तथा 4,22,460 महिलाओं को टीका लगा है। देखा जाये तो ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं व पुरुष, शहरी क्षेत्र की महिलाओं व पुरुषों से अधिक जागरूक हैं।
जिले में अब तक 15727 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा चुके हैं।

इस अभियान में युवाओं (18 से 44 वर्ष तक) के साथ 45 वर्ष से ऊपर के लोग भी टीकाकरण के लिए लगातार आगे आ रहे हैं, जिसमें अब तक करीब 11.83 लाख युवाओं और 45 वर्ष से ऊपर करीब 8.48 लाख से अधिक लोगों को टीका लग चुका है। इसके साथ ही अब तक करीब 59,218 हेल्थ केयर वर्कर, 86,721 फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लग चुका है। जिले में अब तक 19,02,989 लोगों को कोविशील्ड का टीका एवं 2,75,386 लोगों को को-वैक्सीन का टीका लग चुका है।

Whatsapp Join Banner Eng