Varanasi 7

Vasant women’s college: वसंत महिला महाविद्यालय में काशी की परवर्ती मुगल चित्र शैली पर कार्यशाला का शुभारंभ

Vasant women’s college: मुगल दरबार के प्रमुख चित्रकार सिक्खी ग्वाल की सातवीं पीढ़ी के दक्ष कलाकार अंकित प्रसाद रहे मुख्य अतिथि

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 26 जुलाईः Vasant women’s college: वसंत महिला महाविद्यालय (Vasant women’s college), राजघाट के चित्रकला विभाग तथा भारत कला भवन संग्रहालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान मे काशी की परवर्ती मुग़ल लघु चित्र शैली पर सप्ताह व्यापी कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि चित्रकार अंकित प्रसाद रहे। प्रसाद काशी के मुगल दरबार के प्रमुख चित्रकार सिक्खी ग्वाल की सातवी पीढ़ी के दक्ष कलाकार हैं।

कार्यशाला का प्रारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात वसंत महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्या प्रोफेसर अलका सिंह ने मुख्य अतिथि चित्रकार अंकित प्रसाद को सम्मानित किया। महाविद्यालय के चित्रकला विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह बावनी ने कार्यशाला के मुख्य अतिथि एवं सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Men health tips: पुरुष जरूर करें गिलोय का सेवन, इन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

कार्यशाला की संयोजिका एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. परवीन सुलताना ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। आपने प्रतिभागियों को काशी की परवर्ती मुग़ल चित्र शैली की पृष्ठ भूमि एवं मुग़ल दरबार के प्रमुख चित्रकारो की वंशावली से अवगत कराया। उन्होंने इस कौशल उन्मूखी कार्यशाला को भविष्य मे उपयोगी बताते हुए कहा की, इससे प्रतिभागी भारतीय पारम्परिक चित्र शैली की तकनीक को सीखेंगे।

प्रतिभागियो को चित्रकार अंकित प्रसाद के पूर्वजो के योगदान पर आधारित, दूरदर्शन द्वारा निर्मित एक डॉक्यूमेंटरी भी दिखाई गयी। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्राये उपस्थित रही।

Hindi banner 02