Vardha hindi university

Vardha University Session: अखिल भारतीय दर्शन परिषद के अधिवेशन का समापन आज

Vardha University Session: सत्र की अध्‍यक्षता विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल करेंगे

वर्धा, 20 अगस्‍त: Vardha University Session: अखिल भारतीय दर्शन परिषद के 65 वें अधिवेशन का संपूर्ति सत्र शनिवार दिनांक 21 अगस्‍त, 2021 को अपराह्न 01.00 बजे से आयोजित होगा। सत्र की अध्‍यक्षता विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल करेंगे। इस अवसर पर सारस्‍वत अतिथि के रूप में भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद के पूर्व अध्‍यक्ष प्रो. एस.आर. भट्ट भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद के अध्‍यक्ष प्रो. आर.सी. सिन्‍हा, सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्‍ययन विश्‍वविद्यालय, सांची की कुलपति प्रो. नीरजा ए. गुप्‍ता भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद के सदस्‍य सचिव प्रो. सच्चिदानंद मिश्र संबोधित करेंगे।

Vardha University Session: इस अवसर पर भारतीय दर्शन परिषद के अध्‍यक्ष प्रो. जटाशंकर संबोधित करेंगे तथा परिषद के महामंत्री प्रो. ज्‍योति‍स्‍वरुप दुबे अधिवेशन का प्रतिवेदन एवं पुरस्‍कारों की घोषणा करेंगे। अधिवेशन के संपूर्ति सत्र में संस्‍कृत सप्‍ताह का उदघाटन भी किया जाएगा। अखिल भारतीय दर्शन परिषद का पांच दिवसीय 65 वां अधिवेशन तरंगा आधारित पद्धति से 17 अगस्‍त, 2021 से चल रहा है। ‘सर्वोदयी चिंतन परंपरा’ इस अधिवेशन का केंद्रीय विषय है।

क्या आपने यह पढ़ा.. Afghan News: अफगान न्यूज का दावा, तालिबान के कब्जे से 3 जिले मुक्त हुए

आज़ादी के अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद और भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के सहयोग से महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय के दर्शन एवं संस्‍कृति विभाग की ओर से इस अधिवेशन का आयोजन किया है। दर्शन एवं संस्‍कृति विभाग के अध्‍यक्ष डॉ. जयंत उपाध्‍याय इस अधिवेशन के स्‍थानीय संयोजक है। संपूर्ति सत्र में संस्‍कृति विद्यापीठ के अधिष्‍ठाता प्रो. नृपेंद्र प्रसाद मोदी स्‍वागत वक्‍तव्‍य देंगे।

Vardha University Session: कार्यक्रम का संचालन दर्शन एवं संस्‍कृति विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. सूर्यप्रकाश पाण्‍डेय करेंगे तथा दर्शन एवं संस्‍कृति विभाग के अध्‍यक्ष डॉ. जयंत उपाध्‍याय धन्‍यवाद ज्ञापित करेंगे। डॉ. जगदीश नारायण तिवारी और डॉ. वागीश राज शुक्‍ल मंगलाचरण एवं गणपति वंदना प्रस्‍तुत करेंगे। विश्‍वविद्यालय के यूटयूब, फेसबुक और ट्विटर पर कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें