Ganga ghat Varanasi 02

Divyang Registration Shivir: वाराणसी मे दिव्यांगजनों के चिन्हाकंन/पंजीकरण हेतु लगेंगे शिविर

Divyang Registration Shivir: जिले मे विभिन्न स्थानों पर 25 अगस्त से 10 सितम्बर तक लगेंगे शिविर

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 21 अगस्त: Divyang Registration Shivir: मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि दिव्यांग जनों के कृतिम अंग निर्माण/ सहायक उपकरण वितरण, शल्य चिकित्सा अनुदान एवं यूडीआईडी कार्ड पंजीकरण हेतु विकासखंड वार एवं नगरीय क्षेत्रों में चिन्हाकंन/ पंजीकरण शिविर लगेंगे। शिविर का शुभारंभ 25 अगस्त को किया जायेगा।

Divyang Registration Shivir: वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी गोयल ने आगे बताया कि 25 अगस्त को आराजीलाइन ब्लॉक परिसर, 26 अगस्त को बीआरसी सेवापुरी, 27 अगस्त को पिंडरा ब्लाक परिसर, 28 अगस्त को बड़ागांव ब्लाक परिसर, 1 सितंबर को चोलापुर ब्लाक परिसर, 2 सितंबर को चिरईगांव ब्लाक परिसर, 3 सितंबर को हरहुआ ब्लाक परिसर, 4 सितंबर को काशी विद्यापीठ ब्लाक परिसर, 8 सितंबर को शहर में पंडित दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय पांडेपुर परिसर, 9 सितंबर को अपर प्राइमरी स्कूल दुर्गाकुंड तथा 10 सितंबर को नगर पालिका परिषद रामनगर में शिविर लगेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा.. Vardha University Session: अखिल भारतीय दर्शन परिषद के अधिवेशन का समापन आज

दिव्यांगजन अपने निकटस्थ उक्त शिविर में पहुंचकर अपना चिन्हाकंन/रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही कराएं। अन्य विस्तृत जानकारी दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें