Delhi Rain

Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में रात से झमाझम बारिश जारी, कई इलाकों में भरा पानी

Delhi Rain: बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं

नई दिल्ली, 21 अगस्तः Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार रात से ही झमाझम बारिश जारी हैं। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं। बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया हैं। पानी भरने की वजह से ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ हैं। आजाद मार्केट अंडरपास में करीब डेढ़ फीट तक पानी जम गया है ऐसे में इस रास्ते को बंद करना पड़ा हैं।

आज दिन भर दिल्ली में जबरदस्त बारिश की संभावना हैं। मौसम विभाग की ओर से दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज मध्यम से तेज बारिश हो सकती हैं। वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता हैं।

क्या आपने यह पढ़ा.. Divyang Registration Shivir: वाराणसी मे दिव्यांगजनों के चिन्हाकंन/पंजीकरण हेतु लगेंगे शिविर

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना हैं। वहीं पूर्वोत्तर राजस्थान, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, तेलंगाना, तटीय आंध प्रदेश और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्य बारिश हो सकती हैं।

देश-दुनिया की खबरें अपनेे मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें